JSSC CGL 2024 Admit Card: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने JSSC CGL एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कंप्टीटिव एग्जाम (JGGLCCE) के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से हॉल टिकट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक, JSSC CGL 2023 परीक्षा 2 जनवरी और 04 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग का टारगेट असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर, सीनियर सचिवालय सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी और प्लानिंग असिस्टेंट समेत अलग अलग पदों के लिए कुल 2027 वैकेंसी भरना है. कैंडिडेट्स केवल अपने 'रजिस्ट्रेशन नंबर' और 'जन्मतिथि' के साथ लॉगिन करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


How to download the JSSC CGL Admit Card 2024?


  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको JGGLCCE-2023 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है. 

  • लॉगिन करते ही आपका JSSC CGL Admit Card 2024 आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://jssc.onlinereg.co.in/yukthaadc24/frmAdcLogin.aspx#no-back-button है.


कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा के दो पार्ट हैं: प्रारंभिक (प्रारंभिक) और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल साइंस, जनरल स्टडीज और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल शामिल होते हैं. मेंस में तीन पेपर होते हैं, लेंगुएज का एग्जाम, रीजनल लेंगुएज/ आदिवासी भाषा का पेपर और जनरल नॉलेज का पेपर.


Details Mentioned on JSSC CGL Admit Card 2024


  • उम्मीदवार का नाम

  • फोटोग्राफ

  • रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन संख्या

  • एग्जाम सेंटर

  • परीक्षा स्थल

  • परीक्षा की तारीख और समय

  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर

  • उम्मीदवार का जेंडर

  • सामान्य निर्देश