KBC में `कुतुब मीनार` से जुड़े सवाल का नहीं दे पाई जवाब, गंवाए 6.4 लाख रुपये, ऑडियंस भी हो गई फेल
KBC Quiz: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में आई शोभिता श्री से 6.4 लाख रुपये के लिए कुतुब मीनार से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. इसके लिए वह श्योर नहीं थी, इसलिए उन्होंने ऑडियंस पोल लिया, जिसके बाद उन्होंने जो आंसर दिया वह गलत निकला और वह महज 3.2 लाख रुपये लेकर घर गईं.
Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 अपने नॉलेज और मोटिवेशन के कॉम्बिनेशन से दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है. 6 सितंबर को प्रसारित एपिसोड में अंडमान और निकोबार आईलैंड की शोभिका श्री ने हॉट सीट के लिए अपनी जगह बनाई. खेल की शुरुआत आत्मविश्वास से करने के बावजूद, वह कुतुब मीनार से संबंधित 6 लाख 40 हजार रुपये के सवाल पर लड़खड़ा गईं, और अंततः 3.2 लाख रुपये जीत कर घर ले गईं.
नहीं दे पाईं कुतुब मीनार से जुड़े इस सवाल का जवाब
दरअसल, शोभिका, जो अब दिल्ली में रहती हैं और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए काम करती हैं, उन्होंने 6.4 लाख रुपये के सवाल का सामना किया. सवाल था - "कुतुब मीनार की सतह पर लिखे शिलालेखों के अनुसार, इनमें से किसने कुतुब मीनार की मरम्मत की थी?" इसके ऑप्शन थे सिकंदर लोदी, खिज्र खान, अकबर और मोहम्मद बिन तुगलक. सही उत्तर के बारे में श्योर ना होते हुए, शोभिका ने अपनी आखिरी लाइफलाइन, 'ऑडियंस पोल' का इस्तेमाल किया, लेकिन दुर्भाग्य से, ज्यादातर दर्शकों ने गलत उत्तर दिया. नतीजतन, वह 6.4 लाख रुपये जीतने से चूक गईं और 3.2 लाख रुपये लेकर चली गईं.
ये था सही आंसर
दरअसल, सही उत्तर सिकंदर लोदी था, जिसने फिरोज शाह तुगलक के साथ मिलकर 16वीं शताब्दी में कुतुब मीनार की मरम्मत की थी. अमिताभ बच्चन ने स्मारक पर शिलालेखों के महत्व को समझाते हुए यह ऐतिहासिक जानकारी दी.
की अमिताभ बच्चन के इस संकल्प की प्रशंसा
एपिसोड के दौरान, शोभिका ने दिल्ली में अपने काम के लिए अंडमान और निकोबार आईलैंड में अपने घर से दूर रहने के अपने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTO) में एक मेडिकल ऑफिसर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बताया और अंगदान करने का संकल्प लेने के लिए अमिताभ बच्चन की प्रशंसा की और इसे एक महान प्रेरणा बताया.