UP Board Exam date 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से कराने जाने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार थोड़ी देरी हो सकती है. इसके पीछे का कारण महाकुंभ को बताया जा रहा है.
Trending Photos
UP Board 10th and 12th Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ी खबर यह सामने आई है कि इस बार परीक्षाएं देरी से शुरू हो सकती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाकुंभ के चलते इस बार परीक्षाएं देरी से शुरू हो सकती हैं. कहा जा रहा है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ का होगा समापन और महाकुंभ के समापन के बाद ही उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं को लेकर तमाम तैयारियां तेजी के साथ की साथ की जा रही हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं और एग्जाम सेंटर फाइनल किए जा रहे हैं. पिछले साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. हालांकि इस बार मार्च के पहले हफ्ते में परीक्षा शुरू होने की है संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा प्रैक्टिकल की बात करें तो प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर माह में शुरू होकर जनवरी में खत्म होने की उम्मीद है. यूपी बोर्ड 2025 की टाइम टेबल जारी होने के बाद आप बोर्ड की आधिकारिक वेबासाइट (upmsp.edu.in) पर जाकर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे में अगर परीक्षाएं देरी से शुरू होती हैं तो फिर यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने में देरी होना लाजमी है. हालांकि यूपी बोर्ड का दावा है कि मूल्यांकन और रिजल्ट तय समय में ऐलान किया जाएगा. पिछले साल यूपी बोर्ड की तरफ से 20 अप्रैल को नतीजे जारी किए थे. ऐसे में अगर इस बार परीक्षाएं देरी से शुरू होती हैं तो रिजल्ट के लिए भी छात्रों को इंतेजार करना पड़ सकता है. बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेंगे.
यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें हाईस्कूल यानी 10वी कक्षा के छात्रों की तादाद 2740151 है और इण्टर मीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बोर्ड की तरफ से नकल रोकने के लिए लगातार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर लगभग हर जगह सीसीटीवी कैमरों से बच्चों पर नजर रखी जाती है. साथ ही अगर कोई परीक्षा में गड़बड़ी करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.