International Road Trip: सैर-सपाटा करना और खूबसरत जगहों को एक्सप्लोर करना सभी को पसंद होता है. अब तो रोड ट्रिप का क्रेज है, जो पिछले कुछ सालों में और भी बढ़ गया है. अगर आप भी रोड ट्रिप के शौकीन हैं तो आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए कि आप विदेश यात्रा भी कर सकते हैं. अगर आप घूमने के शौकीन नहीं भी हो, लेकिन आपको इतनी नॉलेज तो होना चाहिए कि कौन-कौन से देश इसके लिए परमिशन देते है. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय लोग से किन-किन देशों में भारत से रोड ट्रिप पर जा सकते हैं और भारत से कम डिस्टेंस पर कौन-कौन से देश मौजूद हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेशों तक कर सकते हैं रोड ट्रिप
जानकारी के मुताबिक भारत से आप 19 देशों को रोड ट्रिप के जरिए एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए. विदेशी सरजमीं पर अपनी गाड़ी चलाने के लिए आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वीजा और परमिट होना चाहिए. इनके बिना कोई भी देश बॉर्डर क्रॉस नहीं करने देता है.


इंटरनेशनल हाईवे
कोलकाता से बैंकॉक के बीच इंटरनेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा है, जिसका 70 फीसदी से ज्यादा काम कंप्लीट हो चुका है. इसके बाद भारत के लोग बहुत आसानी से बाय रोड बैंकॉक तक का सफर पूरा कर सकते हैं. 


नेपाल और चीन की यात्रा
भारतीय सड़क मार्ग के जरिए नेपाल की यात्रा कर सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू की दूरी करीब 1,162 किलोमीटर है. वहां पहुंचने के लिए करीब 20 घंटे लगते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यहां भारतीय लाइसेंस पर ही आप ड्राइविंग कर सकते हैं. वहीं, चीन की दूरी दिल्ली से 4,165 किलोमीटर है. सड़क मार्ग के जरिए चीन जाने में 83 घंटे लगते हैं. हालांकि, चीन जाने के लिए भी आपको नेपाल से होकर जाना पड़ेगा. 


इन देशों के लिए भी बना सकते हैं रोड ट्रिप का प्लान
दिल्ली से मलेशिया की दूरी लगभग 5,700 किलोमीटर है. करीब 4 दिन का रोड ट्रिप करके यहां पहुंचा जा सकता है. 
दिल्ली से म्यांमार की दूरी करीब 3,000 किलोमीटर है, जहां जाने के लिए आपको 2 से 3 दिन लगेंगे. 
दिल्ली से श्रीलंका की दूरी लगभग 3,600 किलोमीटर है. 
भूटान और दिल्ली के बीच की दूरी करीब 2,000 किलोमीटर है, जिसे करीब 39 घंटे में तय किया जा सकता है. 
दिल्ली से बांग्लादेश की दूरी केवल 1,800 किलोमीटर के करीब है. 
थाईलैंड की दूरी लगभग 4,200 किलोमीटर है. 
दिल्ली से किर्गिज़स्तान की दूरी 1,605 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए 33 घंटे लगते हैं. 
दिल्ली से उज्बेकिस्तान करीब 1,807 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए 30 घंटे लगते हैं. इसके लिए आपको पाकिस्तान और ताजिकिस्तान होकर गुजरना पड़ता है. 
दिल्ली से तुर्कमेनिस्तान करीब 1,975 किलोमीटर है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान से होकर करीब 40 घंटे में यहां पहुंचा जा सकता है. 
दिल्ली से ईरान  4,530 किलोमीटर दूर है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान से होकर करीब 95 घंटे में आप यह सफर तय कर सकते हैं. 
दिल्ली से तुर्की की दूरी लगभग 8,000 किलोमीटर है. यहां पहुंचने के लिए आपके पास 11 से 12 दिनों का समय लगता है. 
दिल्ली से करीब 5,000 किलोमीटर दूर ग्रीस  जाने के लिए 8 से 9 दिनों का समय लगता है. 
दिल्ली से इटली की दूरी करीब 6,159 है. यहां पहुंचने के लिए आपको 4 से 5 दिन लगते हैं. 
दिल्ली और फिनलैंड के बीच की दूरी लगभग 5,300 किलोमीटर है. यहां आप 4 से 5 दिन में पहुंच सकते हैं. 
दिल्ली से चेक रिपब्लिक की दूरी लगभग 5,800 किलोमीटर है. यहां जाने के लिए आपको 5 से 6 दिन लगते हैं. 
दिल्ली से फ्रांस की दूरी करीब 6,600 किलोमीटर है.