Maharashtra SSC 10th Result 2024 Declared at mahresult.nic.in: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 27 मई को सुबह 11 बजे कक्षा 10 (SSC) के नतीजे घोषित कर दिए. एसएससी रिजल्ट लिंक दोपहर 1 बजे एक्टिव होगा और एमएसबीएसएचएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों - mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org, sscresult.mahahsscboard.in, और results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल कुल पास प्रतिशत 95.81 फीसदी रहा. 2023 में, कुल पास प्रतिशत 93.83 प्रतिशत था, जो 2022 की तुलना में 3.18 प्रतिशत कम था.  कुल नौ डिवीजनों में से, कोंकण जिले का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा है जबकि नागपुर डिवीजन ने सबसे कम 94.73% स्कोर किया है.


कुल 558021 स्टूडेंट्स ने 75% से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं. कुल रजिस्टर्ड 23288 स्कूलों में से 9382 का रिजल्ट 100% रहा. एक ऑफिशियल सर्कुलर के मुताबिक, जो एसएससी स्टूडेंट्स पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे व्यक्तिगत रूप से या अपने स्कूल के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन के लिए विंडो 28 मई से 11 जून तक उपलब्ध रहेगी.


इसी तरह, जो स्टूडेंट्स सभी सब्जेक्ट में पास हुए हैं, लेकिन ग्रेड-सुधार परीक्षा देना चाहते हैं, वे केवल जुलाई-अगस्त 2024 या मार्च 2025 में ऐसा कर सकते हैं. जो छात्र पुन: परीक्षा देना चाहते हैं या ग्रेड-सुधार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे  31 मई से फॉर्म ऑनलाइन भरकर आवेदन कर सकते हैं.री-एग्जामिनेशन परीक्षा के संबंध में एक अलग सर्कुलर जल्द ही जारी किया जाएगा.


पिछले साल, 9 डिवीजनों के 43 स्कूलों ने शून्य प्रतिशत पास रेट दर्ज की थी. औरंगाबाद सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ जहां 9 स्कूलों ने पास न होने की सूचना दी, इसके बाद मुंबई में 8 स्कूल थे. लातूर में जीरो फीसदी रिजल्ट वाले 7 स्कूल थे, जबकि अमरावती में ऐसे 5 स्कूल थे. नागपुर और कोल्हापुर दोनों में 4-4 स्कूल थे, और पुणे और नासिक में 3-3 स्कूल थे जिनमें कोई भी छात्र पास नहीं हुआ. विशेष रूप से, कोंकण संभाग में शून्य प्रतिशत परिणाम वाला कोई स्कूल नहीं था.