MBBS From Abroad: ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी नीट यूजी में रैंक कम होती है, उन्हें भारत में एमबीबीएस की सीट नहीं मिल पाती हैं. ऐसे में उनके पास दो ही ऑप्शन है या तो कोई कोर्स कर लें या फिर विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई करें. ऐसे में आप एमबीबीएस करने के लिए कजाकिस्तान जा सकते हैं, क्योंकि यहां बहुत कम फीस में आपका ग्रेजुएशन हो जाता है. इसके अलावा भारतीयों छात्रों के यहां जानें की एक और भी एक बड़ी वजह है. यहां जानिए..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहुत सस्ता है मेडिकल एजुकेशन 
भारत के प्राइवेट कॉलेजों में एमबीबीएस करने पर हर सेमेस्टर की फीस सेमेस्टर 6 से 7 लाख रुपये तक चुकानी पड़ती है. ज्यादातर भारतीय परिवार के लिए इतनी फीस दे पाना नामुमकिन है. वहीं, कजाकिस्तान से MBBS करने पर केवल 1.5 लाख रुपये प्रति सेमेस्टर फीस लगती है.  


लॉ में बनाना है शानदार करियर, तो इस टॉप कॉलेज से करें पढ़ाई, CLAT के जरिए मिलेगा नेशनल लॉ कॉलेज में एडमिशन


कजाकिस्तान MBBS करने के फायदे
कजाकिस्तान की यूनिवर्सिटीज वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा मान्यता प्राप्त है, जहां MBBS के लिए सबसे कम फीस लगती है. नीट यूजी का स्कोर कम होने पर भी कजाकिस्तान के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन मिल जाता है.  इतना ही नहीं यहां के ज्यादातर विश्वविद्यालयों में हॉस्टल और इंडियन मेस की सुविधा है. वहीं, रहने और खाने का हर महीने खर्च केवल 150-200 यूएस डॉलर तक आता है.


भारत में मेडिकल के स्टूडेंट्स ज्यादा और सीटें कम
हर साल लाखों बच्चे मेडिकल अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीट यूजी की परीक्षा देते हैं. इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा में क्वालीफाई हुए हैं, लेकिन भारत के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को भी मिलाकर भी एमबीबीएस की केवल 10,8,915 सीटें ही है. 


कजाकिस्तान में 9000 से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स इस समय में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. साल 2023 में 3,500 भारतीय छात्रों ने एमबीबीएस के लिए कजाकिस्तान को चुना है, जिनमें 2,000 से ज्यादा अकेले उत्तर प्रदेश के छात्र हैं.  इसके पीछे बड़ी वजह है कि यहां के सरकारी कॉलेज में आसानी से दाखिला मिल जाता ही और बहुत ही कम खर्च में मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं.  


कौन हैं IAS मनोज पंत, जिन्होंने लिया पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव का चार्ज? जानिए उत्तराखंड से क्यों है खास नाता


कजाकिस्तान की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी
अल फराबी कजाख राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
कजाख राष्ट्रीय चिकित्सा विश्वविद्यालय
सेमी मेडिकल यूनिवर्सिटी
कोक्शेताउ स्टेट यूनिवर्सिटी
अस्ताना मेडिकल यूनिवर्सिटी
कारागंडा स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
कैस्पियन मेडिकल यूनिवर्सिटी


पसंदीदा यूनिवर्सिटी
कोक्शेताउ यहां की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल यूनिवर्सिटी है, जो भारतीय छात्र की पहली पसंद है. यहां पढ़ रहे मेडिकल स्टूडेंट्स को MBBS प्रोग्राम के हिस्से के रूप में सभी 19 विषयों में NExT की मुफ्त कोचिंग मिलती है. भारत में प्रैक्टिस करने के लिए एमबीबीएस के बाद यह एग्जाम पास करना जरूरी है.