Board Exams: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024 का बदल गया वक्त, अब इस टाइम होंगे एग्जाम
Board Exams 2024: एमबीएसएचएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है. महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के बोर्ड एग्जाम्स 2024 का रिवाइज्ड शेड्यूल mahahsscboard.in पर अवेलेबल है.
MSBSHSE Revised SSC HSC Exam 2024 Timings: महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MBSHSE) ने एसएससी (SSC) और एचएससी (HSC) बोर्ड परीक्षा 2024 के समय में कुछ बदलाव किया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Maharashtra Board Exams 2024) दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने स्टूडेंट्स को पेपर पढ़ने के लिए दिए जाने वाले एक्स्ट्रा 10 मिनट का समय कैंसिल कर दिया है.
अब इस टाइम होगी महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024
एसएससी छात्रों के लिए मॉर्निंग शिफ्ट 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलनी थी, लेकिन अब यह 11:10 बजे से आयोजित की जाएगी. शाम की शिफ्ट जो दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होनी थी, वो अब 3:10 बजे शुरू होगी. वहीं, एचएससी परीक्षा सुबह 11 बजे से होगी और दोपहर 2.10 बजे तक चलेगी. जबकि, इवनिंग शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6:10 बजे तक आयोजित की जाएगी.
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2024
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 26 मार्च 2024 तक चलेगी. जनरल, बाइलिंगुअल और वोकेशनल कोर्सेस के लिए 2024 के लिए एचएससी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी और 19 मार्च 2024 तक चलेगी.
जल्द जारी होंगे हॉल टिकिट्स
सभी कोर्सेस के लिए परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी और सोशियोलॉजी के पेपर के साथ समाप्त होगी. महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा कक्षा 12 परीक्षाओं 2024 के हॉल टिकट जल्द ही जारी करने की उम्मीद है. बोर्ड परीक्षा के एडमिड कार्ड डॉउनलोड करने के लिए जूनियर कॉलेजों को ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर लॉग इन करने का निर्देश दिया गया है. डाउनलोड होने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपलों द्वारा विधिवत मुहर लगाए गए ये हॉल टिकट स्टूडेंट्स को वितरिट किए जाएंगे. एचएससी प्रैक्टिकल, इंटरनल और ओरल एग्जाम्स 2 से 20 फरवरी 2024 के बीच होने वाले हैं.
2023 में बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे इतने छात्र
महाराष्ट्र कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 2023 में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 14,57,221 में से 14,39,731 परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 13,56,604 पास हुए और 91.25 फीसदी छात्र बोर्ड परीक्षा में सफल हुए.
जबकि, महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी परीक्षा 2023 देने के लिए कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 15,77,256 में से 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियां थीं. एसएससी कक्षा 10 की परीक्षा में 93.83 प्रतिशत छात्र पास हुए.