MBBS Seats in India: भारत सरकार ने पिछले साल हेल्थ केयर एजुकेशन के विस्तार के लिए 60 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए हैं, जो 8.07 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी को दर्शाते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने नई सरकार के पहले 100 दिनों के भीतर स्वास्थ्य मंत्रालय की उपलब्धियों के हिस्से के रूप में इन डेवलपमेंट्स के बारे में बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नड्डा ने कहा, "हमने मेडिकल कॉलेजों की संख्या में शानदार बढ़ोतरी देखी है, जो 2013-14 में 387 से बढ़कर 2024-25 में 766 हो गई है." यह बढ़ोतरी सरकारी और निजी मेडिकल संस्थानों के कारण हुई है, जिसमें अब 423 सरकारी कॉलेज और 343 निजी मेडिकल कॉलेज संचालित हैं.


बढ़ती मेडिकल सीटें


मेडिकल कॉलेजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ एमबीबीएस सीटों की संख्या में भी उछाल देखा गया है. एमबीबीएस सीटें 6.30 फीसदी बढ़कर एकेडमिक ईयर 2023-24 में 1,08,940 से बढ़कर 2024-25 में 1,15,812 हो गईं.


पिछले दशक में, एमबीबीएस सीटों में 125 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है, जो 2013-14 से अब तक 64,464 तक बढ़ गई हैं.


इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएशन में मेडिकल सीटों में भी विस्तार हुआ है. इस साल पीजी सीटों की संख्या में 5.92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल 69,024 की तुलना में 73,111 तक पहुंच गई है.


पिछले दस साल में पीजी सीटें दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ गई हैं, जो 2013-14 में 31,185 से बढ़कर वर्तमान में 73,111 हो गई हैं, जो 127 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है.


NEET Success Story: पढ़ाई के लिए किताबें नहीं, इंटरनेट के लिए रोजाना 3 किमी की ट्रैकिंग, फर्स्ट अटेंप्ट में किया NEET क्रैक


एम्स दरभंगा भूमि मुद्दा सुलझा


इन उपलब्धियों के अलावा, नड्डा ने दरभंगा एम्स के संबंध में एक अहम जानकारी साझा की. बिहार सरकार ने लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद को सुलझाते हुए 12 अगस्त 2024 को 150.13 एकड़ जमीन सौंप दी. नए एम्स को पहली बार 2020 में 1,264 करोड़ रुपये के बजट के साथ मंजूरी दी गई थी, जिससे यहां सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.


India Unemployment Rate: क्या है देश में बेरोजगारी का हाल? 6 साल में कहां हुए कितने बदलाव