MHT CET Admit Card 2024 Out: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ओर से महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड (MHT CET Admit Card 2024) जारी कर दिया है. एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड पीसीबी ग्रुप के लिए जारी किए गए हैं. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB) ग्रुप से इस प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org पर जाकर अपने हॉल टिकट्स डाउनलोड कर सकते हैं. एमएचटी सीईटी पीसीबी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका यहां बताया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. परीक्षा केंद्र पर वेरिफिकेशन के लिए कैंडिडेट्स को अपने हॉल टिकटेस के साथ-साथ एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड या पैन कार्ड लेकर जाना होगा. 


कब होगा परीक्षा का आयोजन? 
फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB) ग्रुप के लिए महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 अप्रैल 2024 को होना निर्धारित है. एमएचटी सीईटी परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी - पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स)  ग्रुप की परीक्षा का आयोजन मई में किया जाएगा. 


MHT CET परीक्षा पैटर्न
एमएचटी सीईटी परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा. इसमें दो सेक्शन होंगे- सेक्शन-1 में फिजिक्स और केमिस्ट्री शामिल है, जबकि सेक्शन- 2 में बायोलॉजी विषय शामिल है. परीक्षा की अवधि तीन घंटे है. 


परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, क्वेश्चन पेपर समान रूप से 3 सेक्शनों में विभाजित होगा. प्रत्येक सही जवाब के लिए सेक्शन -1 में एक अंक और सेक्शन-2 में 2 अंक मिलेंगे. गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.


ऐसे डाउनलोड करें MHT CET परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड
सबसे पहले महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ऑफिशियल वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जाएं.
इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं. 
यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल करके एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अब आपकी स्क्रीन पर पीसीबी के लिए 'एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड 2024' दिखाई देगा. 
आगे उपयोग के लिए हॉल टिकट को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें.