MP AYUSH NEET UG 2024 Counselling: मध्य प्रदेश में आयुष यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 जारी है, जिसके तहत पहले राउंड की मेरिट लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई है. अब मध्य प्रदेश आयुष निदेशालय की ओर से आज, 10 अक्टूबर को एमपी आयुष यूजी 2024 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने आवेदन किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट ayush.mponline.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद मेरिट लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स का नाम होगा, वे एमपी आयुष यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग में हिस्सा ले सकेंगे. यहां जानिए क्या है पूरा शेड्यूल...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुष नीट यूजी 2024 चॉइस फिलिंग विंडो
ऑफिशियल नोटिफिकेसन के मुताबिक एमपी आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 2 चॉइस-फिलिंग सुविधा की शुरुआत 11 अक्तूबर से होने जा रही है. 
चॉइस फिलिंग के लिए कैंडिडेट्स को 13 अक्टूबर  तक का समय दिया जाएगा. कैंडिडेट्स को एमपी आयुष यूजी 2024 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अपने नीट यूजी  2024 रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन के जरिए लॉगिन करना होगा. 


नीट यूजी स्कोर के जरिए बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस कोर्सेस में राउंड-2 एडमिशन के लिए जिन स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है, वे एमपी आयुष मेरिट लिस्ट पीडीएफ 2024 के जरिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अपना एलिजिबिलिटी स्टेटस चेक कर सकेंगे.


सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
एमपी आयुष नीट यूजी 2024 के काउंसलिंग के सेकंड राउंड में सीट अलॉटमेट रिजल्ट की घोषणा 16 अक्टूबर 2024 को कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 


इस तारीख तक वापल ले सकेंगे नाम
वहीं, कैंडिडेट्स को अपना एडमिशन कंफर्म करने के लिए 18 से 20 अक्टूबर 2024 तक अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. 
जबकि, ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें सीट नहीं चाहिए, वे 20 अक्टूबर शाम 6 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.