Mumbai University Summer Semester Exam 2025: मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) ने विभिन्न अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए समर सेशन की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. टाइम टेबल के अनुसार, बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCom) सेमेस्टर 6 की परीक्षाएं 18 मार्च, 2025 से शुरू होंगी, जबकि बैचलर ऑफ साइंस (BSc) सेमेस्टर 6 और बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) सेमेस्टर 6 की परीक्षाएं 26 मार्च, 2025 से शुरू होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई यूनिवर्सिटी समर सेमेस्टर 2025 परीक्षा तारीख: परीक्षा डिटेल


मुंबई यूनिवर्सिटी के अधिकार क्षेत्र के तहत सात जिलों में कुल 1,38,000 छात्रों के समर सेशन की परीक्षाओं में शामिल होने की उम्मीद है.


बेचलर ऑफ साइंस इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (BSc IT) सेमेस्टर 6, सेल्फ फाइनेंस्ड कॉमर्स और मैनेजमेंट कोर्स, और मीडिया कार्यक्रम जैसे बैचलर ऑफ मास मीडिया (BMS) और बैचरल ऑफ आर्ट्स इन मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन (BAMMC) सेमेस्टर 6 के लिए भी परीक्षाएं 26 मार्च, 2025 को शुरू होंगी.


Mumbai University Summer Semester Exam 2025: स्ट्रीम वाइज शेड्यूल


Commerce and Management Exam Dates FH (Summer) 2025


Humanities Exam Dates FH (Summer) 2025


Science and Technology Exam Dates FH (Summer) 2025


Interdisciplinary Exam Dates FH (Summer) 2025


मुंबई यूनिवर्सिटी समर सेमेस्टर 2025 परीक्षा तारीख: एडमिट कार्ड डिटेल


सब्जेक्ट डिटेल, सीट नंबर और अन्य प्रासंगिक जानकारी वाले टेम्पररी हॉल टिकट कॉलेज लॉगिन के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं. कॉलेजों को इन हॉल टिकटों पर डिटेल वेरिफाई करना आवश्यक है. अगर कोई विसंगतियां पाई जाती हैं, तो उन्हें सुधार के लिए तुरंत यूनिवर्सिटी को सूचित किया जाना चाहिए.


मुंबई यूनिवर्सिटी समर सेमेस्टर 2025 परीक्षा में 1.3 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल


आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, समर सेशन की परीक्षाओं में विभिन्न एकेडमिक स्ट्रीम से भागीदारी होगी. ह्यूमैनिटीज के अंतर्गत कुल 14,723 छात्र, कॉमर्स के अंतर्गत 74,483 छात्र, साइंस के अंतर्गत 27,134 छात्र, टेक्नोलॉजी के अंतर्गत 13,004 छात्र और लॉ के अंतर्गत 8,725 छात्र रजिस्टर्ड हैं.


परीक्षाएं 439 निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी, जिनमें 75,346 पुरुष छात्र, 62,717 महिला छात्र और अन्य कैटेगरी के 6 छात्र शामिल होंगे.