NEET PG 2024 Medical Training Requirements: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) 2024 के माध्यम से आवंटित सीटों में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में मेडिकल ट्रेनिंग और रिपोर्टिंग जरूरतों, फीस भुगतान और जमा करने के दिशानिर्देश , रिफंड पॉलिसी, शामिल होने की प्रक्रिया और डॉक्यूमेंटेशन आदि पर फोकस्ड गाइडलाइन शामिल हैं. नोटिफिकेशन के प्रमुख डिटेल यहां दिए गए हैं:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेडिकल ट्रेनिंग और रिपोर्टिंग की जरूरतें
एनबीईएमएस सीट आवंटित किए गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद मेडिकल ट्रेनिंग के लिए अपने अलॉट संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा. मेडिकल बोर्ड द्वारा आयोजित एक मेडिकल परीक्षा जरूरी है. केवल इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही कोर्स में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.


फीस भुगतान और जमा करने संबंधी गाइडाइन्स
उम्मीदवारों को एनबीईएमएस ऑनलाइन पोर्टल फॉर जॉइनिंग एंड रजिस्ट्रेशन (ओपीजेआर) पर जॉइनिंग औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पहले साल की एनुअल कोर्स फीस का भुगतान करना होगा. पेमेंट पोर्टल के माध्यम से रिपोर्टिंग विंडो के तहत ऑनलाइन किया जाना चाहिए, जैसा कि काउंसलिंग शेड्यूल में दिया गया है.


कोर्स फीस रिफंड पॉलिसी
जो कैंडिडेट अगले राउंड में सीट अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनते हैं, वे एनुअल कोर्स फीस वापस पाने के पात्र हैं, यदि उनकी मूल सीट को आगे बढ़ाया जाता है. हालांकि, यदि कोई अभ्यर्थी सीट जॉइन करने में विफल रहता है या सीट से रिजाइन देता है, और भविष्य के राउंड में सीट का पुनः आवंटन नहीं किया जाता है, तो फीस जब्त कर ली जाएगी. सभी काउंसलिंग राउंड के समापन के छह महीने के भीतर रिफंड की प्रक्रिया की जाएगी.


शामिल होने की प्रक्रिया और डॉक्यूमेंटेशन
कैंडिडेट्स को वेरिफिकेशन के लिए जरूरी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ अपने संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. वेरिफिकेशन के बाद, उन्हें कोर्स में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.


ट्रेनिंग स्टार्ट डेट और रिपोर्टिंग विंडो
उम्मीदवारों को बिना किसी एक्स्टेंशन के तय तारीख पर ट्रेनिंग शुरू करनी होगी, जब तक कि NBEMS द्वारा अनुमोदित न किया जाए. ट्रेनिंग के लिए आवंटित सीट पर शामिल होने की तारीख से शुरू होती है.


कैंडिडेट्स यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके डिटेल अधिसूचना चेक कर सकते हैं. CLICK Here For Notification


16 की उम्र में शादी, घरेलू हिंसा का शिकार, ऐसी है महिला अफसर के IAS बनने की कहानी


Success Story: मिलिए भारत की सबसे कम उम्र की महिला IAS अफसर से, 22 साल की उम्र में सेल्फ स्टडी से क्रैक किया UPSC एग्जाम