UP NEET UG 2024 Counselling: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 से जुड़ी जरूरी खबर है. चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. अब यूपी नीट यूजी 2024 की स्ट्रे वैकेंसी चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस राउंड में शामिल होना चाहते हैं, वे यूपी नीट यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए चॉइस फिलिंग भर सकते हैं. कैंडिडेट्स यहां पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज से चॉइस फिलिंग शुरू
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आझ से चॉइस फिलिंग प्रक्रिया की शुरआत हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार के लिए चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है. ऐसे कैंडिडेट्स जिनका नाम यूपी नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड मेरिट लिस्ट 2024 में है, वे चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को 25 अक्टूबर तक सिक्योरिटी मनी जमा करना जरूरी था.


कब आएंगे नतीजे?
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल के मुताबिक स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट के नतीजे 29 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. 
इसके बाद कैंडिडेट्स 30 अक्टूबर से अपना सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. 
शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को 5 नवंबर 2024 तक अलॉट किए गए कॉलेज में रिपोर्ट करके अपनी सीट कंफर्म करनी होगी.


जरूरी डॉक्यूमेंट्स
यूपी नीट काउंसलिंग 2024 में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी-
नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड
नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
10वीं और 12वीं का पास सर्टिफिकेट