GK Quiz: वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता?
Advertisement
trendingNow12488883

GK Quiz: वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता?

GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां हम आपके लिए एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता?

GK Quiz In Hindi: यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...

सवाल  - टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?
जवाब  - इंग्लैंड में किया गया था.

सवाल  - भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है?
जवाब  - केरल में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.

GK Quiz: इंसान को सांप काट ले तो उसे फौरन क्या खिलाना चाहिए कि जहर न फैले?

सवाल  - भारत में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब  - महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले का गांव टेम्भली की रंजना सोनावने को 29 सितंबर 2010 को सबसे पहले आधार कार्ड दिया गया था. 

सवाल  - देश को सबसे ज्यादा IAS देने वाले दो राज्य कौन से हैं?
जवाब  - उत्तर प्रदेश और बिहार हैं. 

GK Quiz:  इजरायल का आकार किस भारतीय राज्य के बराबर है?

सवाल  - अगरवुड की लकड़ी से क्या बनाया जाता है, क्यों इसके सामने सोना भी है सस्ता?
जवाब  - अगरवुड की लकड़ी के ऑयल को लिक्विड गोल्ड कहते हैं, जिससे परफ्यूम बनते हैं. दरअसल, यह लकड़ी बहुत महंगी होती है. 

सवाल - सफेद कौआ कहां पाया जाता है?
जवाब - दुनिया के कुछ हिस्सों में सफेद कौवे मौजूद है. हालांकि, वे बेहद दुर्लभ हैं और उन्हें आनुवंशिक उत्परिवर्तन माना जाता है. जानकारों के मुताबिक एल्बिनो नाम का यह पक्षी अमेरिका में पाया जाता है.

सवाल - काली हूं पर कोयल नहीं, लंबी हूं पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बांधी जाती, बताओ आखिर ऐसा क्या है?
जवाब - दरअसल, वह बालों में बांधी जाने वाली चोटी है. 

सवाल - वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता?
जवाब - मोबाइल फोन

GK Quiz: कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?
 

Trending news