MBBS Seats In UP Medical College: उत्तर प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने का स्टूडेंट्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG 2024 Counselling) 20 अगस्त 2024 से शुरू कर दी जाएगी. नीट 2024 यूजी में सफल कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यहां आप नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही जान लीजिए की यूपी के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें अवेलेबल हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल वेबसाइट्स 
जो स्टूडेंट्स नीट यूजी 2024 में शामिल हुए थे और मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के पहले राउंड में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही mcc.nic.in पर नोटिफिकेशन चेक करते रहें. 


ये भी पढ़ें- UP Govt School: बिना टीचर वाले स्कूल के बारे में तो बहुत सुना होगा, यहां तो 3 टीचर हैं, लेकिन नहीं है कोई स्टूडेंट


नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया में कई फेज होते हैं, जैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट अपलोड और फीस भुगतान. ऐसे में नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल चेक करके समय पर सभी डॉक्यूमेंट्स और फीस कॉलेज में सबमिट कर दें. समय रहते ऐसा न कर पाने की स्थिति में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन रद्द हो जाएगा. यहां नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल चेक कर सकत हैं, जो MBBS और  BDS कोर्स में एडमिशन के लिए जारी किया गया है. 


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट जमा - 20 से 24 अगस्त 2024 तक
रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी राशि का भुगतान- 20 से 24 अगस्त 2024 तक
मेरिट लिस्ट - 24 अगस्त 2024
चॉइस फिलिंग- 24 से 29 अगस्त 2024 तक
सीट अलॉटमेंट का ऐलान - 30 अगस्त 2024
अलॉटमेंट लेटर और एडमिशन- 31 से 5 सितंबर 2024 तक


ये भी पढ़ें- UP Govt Colleges: ये हैं यूपी के सबसे सस्ते इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां कम लगेगी फीस और पढ़ाई मिलेगी बेहतरीन


नए कॉलेजों को मान्यता
नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से उत्तर प्रदेश के 7 नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिली है. इन नए संस्थानों में भी एकेडमिक सेशन 2024-25 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. 


UP मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीटें
जानकारी के मुताबिक राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 10,500 और बीडीएस की 2,200 सीटें हैं. कहा जा रहा है कि इस साल सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की 4,550 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी. प्राइवेट कॉलेजों में एमबीबीएस की 5,600 सीटें हैं. पहले राउंड की काउंसलिंग में ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों पर दाखिला दिया जाएगा.