NEET UG Cut-Off Score Revised 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी यूजी) 2024 के लिए री-रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किए. यह फैसला 23 जुलाई के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करता है. अदालत ने एनटीए को मल्टिपल चॉइस फिजिक्स के सवाल पर दो जवाबों के लिए नंबर देने की गलती को सुधारने का निर्देश दिया, जिसमें कहा गया कि ऑप्शन 4 को ही सही उत्तर माना जाना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद, दो दिन बाद री रिवाइज्ड स्कोरकार्ड जारी करने के बाद, एनटीए ने एक नई मेरिट लिस्ट की भी घोषणा की, जिसमें एक नई NEET UG 2024 टॉपर लिस्ट की घोषणा की गई. इसके अलावा, सभी कैटेगरी के लिए नई कट-ऑफ नोटिफाई की गईं. विशेष रूप से, नोटिफिकेशन के मुताबिक, अनारक्षित (यूआर) कैटेगरी के लिए कट-ऑफ में दो नंबर की गिरावट आई है.


NEET UG 2024 संशोधित कट-ऑफ की घोषणा


नए संशोधित रिजल्ट्स में, जनरल कैटेगरी के कैंडिडे्टस के लिए कट-ऑफ 4 जून के रिजल्ट में 720-164 से थोड़ा कम होकर 720-162 हो गया है.


अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए, NEET UG कट-ऑफ 161-127 निर्धारित है. इसी तरह, एससी, एसटी और ओबीसी-पीएच उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 143 से 127 तक है.


एमबीबीएस और बीडीएस एडमिशन के लिए NEET कट-ऑफ प्रतिशत जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 50वां पर्सेंटाइल है, और ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 40वां पर्सेंटाइल है. एनटीए एनईईटी यूजी 2024 की नेशनल मेरिट लिस्ट में प्राप्त उच्चतम नंबरों के आधार पर एनईईटी यूजी प्रतिशत की गणना करता है.


क्या है पीएम की इंटर्नशिप स्कीम? हर महीने मिलेंगे कितने रुपये, जानिए आप अप्लाई कर सकते हैं या नहीं


इस साल, 24,06,079 स्टूडेंट्स ने NEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 23,33,162 ने वास्तव में परीक्षा दी. इनमें से 13,15,853 छात्र पास हुए. एनटीए द्वारा 26 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, योग्य उम्मीदवारों में 5,46,566 पुरुष, 7,69,277 महिलाएं और 10 ट्रांसजेंडर छात्र हैं.


NEET UG 2024 Counselling dates shortly
NEET UG 2024 के रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीट काउंसलिंग की तारीखें जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) और आयुष प्रवेश केंद्रीय काउंसलिंग कमेटी (एएसीसीसी) ने अभी तक नीट काउंसलिंग 2024 शेड्यूल पर अपडेट नहीं दिया है.


ये हैं भारत के टॉप 10 सबसे किफायती इंजीनियरिंग कॉलेज