पाकिस्तान के बयान पर CM मोहन की कांग्रेस से मांग, धारा 370 पर स्थिति करें साफ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2437996

पाकिस्तान के बयान पर CM मोहन की कांग्रेस से मांग, धारा 370 पर स्थिति करें साफ

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने धारा 370 को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का एक राय होना बेहद निंदनीय है.

CM Mohan News

CM Mohan News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने धारा 370 को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का एक राय होना बेहद निंदनीय है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा दे रही है और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस केवल चुनावी राजनीति के लिए देश के दुश्मनों से हाथ मिलाना चाह रही है, जो शर्मनाक है. डॉ यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनावों के बावजूद कांग्रेस का धारा 370 पर समर्थन पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने जैसा है. उन्होंने मांग की कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मुद्दे पर माफी मांगें और पाकिस्तान के बयान का कठोरता से जवाब दें.

MP के नन्हें वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में किया कमाल, CM बोले- 'गर्व का क्षण'

रवनीत बिट्टू का पुतला दहन कर रहे थे कांग्रेस जिला अध्यक्ष, खुद ही झुलसे, अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस को घेरते हुए मुख्यमंत्री का बयान

बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के धारा 370 को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस अपनी राय स्पष्ट करे. कांग्रेस को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर अपनी पार्टी की स्थिति स्पष्ट करें. क्या कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है?

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने के मसले पर खुलकर कह रहे हैं कि पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की एक राय है तो क्या यह गठबंधन पाकिस्तान ने कराया? इस बात पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी बात स्पष्ट करनी चाहिए. यह घोर निंदनीय है. अगर कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे को लागू कर रही है, तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा.

धारा 370: कांग्रेस की आलोचना और माफी की मांग

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए हैं, लेकिन आज भी यह दंश सामने आ रहा है. भाजपा ने हमेशा यह स्पष्ट किया है कि धारा 370 एक कलंक है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर सामान्य राज्यों की श्रेणी में खड़ा है. कांग्रेस केवल चुनावी राजनीति के लिए देश के दुश्मनों से हाथ मिलाना चाह रही है, जो शर्मनाक है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगनी चाहिए और पाकिस्तान को कठोर शब्दों में जवाब देना चाहिए.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news