NEET UG Counseling Date: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट mcc.nic.in पर NEET UG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा कर दी है. काउंसलिंग प्रक्रिया 14 अगस्त, 2024 से अस्थायी रूप से शुरू होने वाली है. एमसीसी एनईईटी यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा, जिससे उम्मीदवारों को 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के तहत सीटें रिजर्व करने का मौका मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमसीसी तीन राउंड में NEET UG काउंसलिंग का मैनेजमेंट करेगा, उसके बाद एक वैकेंसी राउंड होगा. रजिस्ट्रेशन तीन मैन राउंड के लिए खुला रहेगा, जबकि स्ट्रे वैकेंसी राउंड विशेष रूप से उन कैंडिडेट्स के लिए होगा जो पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.


NEET UG 2024 काउंसलिंग की डिटेल


  • संभावित सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन: 14 अगस्त से 16 अगस्त, 2024 तक

  • रजिस्ट्रेशन/ पेमेंट: 14 अगस्त, 2024 से 21 अगस्त, 2024 तक दोपहर 12:00 बजे तक (सर्वर टाइम). प सुविधा 21 अगस्त, 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

  • ऑप्शन भरना/ लॉक करना: 16 अगस्त, 2024 से 20 अगस्त, 2024 तक रात 11:55 बजे तक (सर्वर टाइम). ऑप्शन लॉक करने की सुविधा 20 अगस्त, 2024 को शाम 4:00 बजे से उसी दिन रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी. 

  • सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया: 21 अगस्त 2024 से 22 अगस्त 2024 तक 

  • रिजल्ट की घोषणा: 23 अगस्त 2024 

  • रिपोर्टिंग/ ज्वाइनिंग: 24 अगस्त 2024 से 29 अगस्त 2024 तक 

  • संस्थानों द्वारा ज्वाइन उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन और एमसीसी द्वारा डेटा शेयर करना: 30 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक


DU, जामिया और JNU में लेना है एडमिशन, ये रही जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट और डिटेल


Direct link to download the NEET UG 2024 Counselling Schedule


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग प्रक्रिया के संबंध में किसी भी बदलाव और अतिरिक्त जानकारी के लिए आधिकारिक एमसीसी वेबसाइट से अपडेट रहें. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के सचिव डॉ. बी श्रीनिवास ने कहा कि देश भर के लगभग 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीट के आवंटन के लिए काउंसलिंग होगी.


CA Foundation का रिजल्ट जारी, 14.96 फीसदी स्टूडेंट हुए हैं पास; अपनी मार्कशीट में चेक कर लें ये 7 चीज