ICAI CA Foundation Results OUT: स्टूडेंट्स को अपने प्रदर्शन और क्वालिफाइंग स्टेटस की पुष्टि करने के लिए ई-मार्कशीट में डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लेनी चाहिए.
Trending Photos
icaiexam.icai.org: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाउंडेशन जून 2024 एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइटों-icai.nic.in और icai.org पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन या पिन नंबर और रोल नंबर का इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून को आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 91,900 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 13,749 पास हुए. इस साल पास प्रतिशत 14.96 फीसदी रहा.
ICAI Result 2024: Steps To Check
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए सीए फाउंडेशन एग्जाम रिजल्ट लिंक को ओपन करें.
अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट कर दें.
अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.
आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
सीए फाउंडेशन जून 2024 ई-मार्कशीट हर कैंडिडेट के प्रदर्शन के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान करेगी. रिजल्ट डिटेल में शामिल होंगे-
1. उम्मीदवार का नाम
2. रोल नंबर
3. रजिस्ट्रेशन नंबर
4. परीक्षा का नाम
5. सब्जेक्ट
6. प्राप्त मार्क्स
7. क्वालिफाइंग स्टेटस
स्टूडेंट्स को अपने प्रदर्शन और योग्यता की स्थिति की पुष्टि करने के लिए ई-मार्कशीट उपलब्ध होने के बाद इन डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लेनी चाहिए.
CA Foundation June 2024 Exam: Qualification Criteria
सीए फाउंडेशन जून 2024 परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने के लिए, स्टूडेंट्स को हर पेपर में कम से कम 40 नंबर प्राप्त करने होते हैं और सभी चार पेपरों में कुल मिलाकर 50 फीसदी नंबर प्राप्त करने होते हैं. परीक्षा में कम से कम 70 फीसदी नंबर प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को "विशिष्टता के साथ पास" से सम्मानित किया जाएगा.
कितने हुए पास
आईसीएआई द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, 49580 मेल कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 7766 (15.66%) ने परीक्षा पीस की. इसी तरह, 42320 फीमेल कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया और 5983 (14.14%) पास हुईं. 91900 कैंडिडेट्स में से कुल 14.96 फीसदी (13749) पास हुए है.
DU, जामिया और JNU में लेना है एडमिशन, ये रही जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट और डिटेल