NIFT 2025: देश के टॉप संस्थान से करना है फैशन डिजाइनिंग कोर्स, तो एंट्रेंस एग्जाम के लिए करें रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट
NIFT 2025: अगर आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने के इच्छुक हैं, तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. निफ्ट 2025 के लिए आवेदन से जुड़ी तमाम डिटेल्स आपको यहां मिल जाएगी...
NIFT 2025 Registration: जो कैंडिडेट्स देश के टॉप संस्थानों से फैशन डिजाइनिंग में यूजी, पीजी या पीएचडी करना चाहते हैं, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, इसके लिए आपको निफ्ट की परीक्षा देनी होगी. अगले साल होने वाले इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से निफ्ट कॉलेजों में एडमिशन के लिए हर साल इस परीक्षा का आयोजन किा जाता है. एनटीए ने NIFT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स को तय तारीखों में ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवार NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT/ पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
निफ्ट 2025 महत्वपूर्ण तारीखें
NIFT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. कैंडिडेट्स 6 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
एनटीए द्वारा निफ्ट परीक्षा का आयोजन देशभर के 82 शहरों में 9 फरवरी 2025 को किया जाएगा.
जानिए क्या है NIFT की परीक्षा
निफ्ट का एग्जाम क्लियर करके कैंडिडेट्स देशभर के टॉप फैशन डिजाइनिंग संस्थानों से फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी पढ़ाई के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं. इन संस्थानों से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का फ्यूचर संवर जाता है. उनके पास करियर में आगे बढ़ने, ग्रोथ करने और पैसा कमाने की ढेरों अपॉर्चुनिटीज होती हैं.
ऐसे करें NIFT 2025 के लिए आवेदन
फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT/ पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कोर्स के लिए आवेदन करना है, उस लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
सभी जरूरी डिटेल भरकर आवेदन कंप्लीट करें.
निर्धारित शुल्क जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
हेल्पलाइन नंबर
अगर आप देशभर के टॉप फैशन डिजाइनिंग संस्थानों से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो समय रहते ही इस एंट्रेस एग्जाम के लिए जाम के लिए फॉर्म भर दें. कैंडिडेट्स NIFTEE 2025 से संबंधित कोई की जानकारी और समस्या के समाधान के लिए 011- 40759000 पर या nift@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.