Foreign Universities: उत्तर प्रदेश में तीन नए प्राइवेट यूनिवर्सिटीज और विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस की स्थापना का रास्‍ता साफ हो गया है. राज्‍य विधानसभा ने इस सिलसिले में विधेयक पारित किए हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इस पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को देश में एक अग्रणी शैक्षणिक केंद्र के रूप में डिवेलप करना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उच्च शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही मंचों पर उत्तर प्रदेश की छवि को बढ़ावा मिलेगा.


उन्होंने कहा, "नए विश्वविद्यालयों और विदेशी परिसरों की स्थापना से छात्रों को अपने गृह राज्य में ही विश्व स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा. उन्हें अब राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि हाई क्वालिटी वाली एजुकेशन अब सस्ती और आसानी से उपलब्ध होगी."


उपाध्‍याय ने बताया कि अब तक केवल उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड संस्थान ही राज्य के भीतर विश्वविद्यालय स्थापित कर सकते थे. उन्होंने कहा कि हालांकि, नए संशोधन विधेयक में अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड संस्थानों, कंपनियों और ट्रस्टों को उत्तर प्रदेश में निजी विश्वविद्यालय खोलने की अनुमति दी गई है, जिनकी छवि और इतिहास अच्छा है. उन्होंने कहा, "यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय भी राज्य में कैंपस स्थापित करने के लिए पात्र होंगे."


उपाध्‍याय ने कहा कि हाल के सुधारों के तहत विद्या विश्वविद्यालय मेरठ, विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, उन्नाव जैसे नए विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने हैं. उन्‍होंने कहा कि ये संस्थान न केवल छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करेंगे, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे.


Jharkhand Class 10th 12th Date Sheet: क्या स्टूडेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का एडमिट कार्ड? जारी हो गई है एग्जाम डेटशीट


IAS Success Story: B.Tech के बाद IPS और फिर आईएएस, पहली बार में UPSC प्री भी नहीं कर पाई थीं क्लियर