NTA SWAYAM July 2024 Exams: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने SWAYAM जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन  स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/swayam पर जाकर अपनी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. स्लिप तक पहुंचने के लिए उन्हें अपना ईमेल आईडी/ एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. परीक्षाएं 7, 8, 14 और 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है: "उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है. यह केवल एग्जाम सिटी की एडवांस इंटीमेशन है जहां कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र स्थित होगा. SWAYAM जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा."  


NTA SWAYAM July 2024 Exams: Steps To Download City Intimation Slip  


स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/swayam पर जाएं.


स्टेप 2. होमपेज पर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.


स्टेप 4. स्लिप चेक करें और डाउनलोड करें.


स्टेप 5. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.


SWAYAM भारत सरकार द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तीन प्रमुख सिद्धांतों: पहुंच, समानता और क्वालिटी को प्राप्त करने के लिए शुरू किया गया एक प्रोग्राम है. इस पहल का उद्देश्य वंचित व्यक्तियों समेत सभी को हाई क्वालिटी वाले टीचिंग और लर्निंग के रिसोर्सेज प्रदान करना है.


इसका उद्देश्य उन स्टूडेंटस के लिए डिजिटल डिवाइड ब्रिज बनना है, जिन्हें अभी तक डिजिटल युग से फायदा नहीं मिला है या जो नॉलेज-ड्रिवन अर्थव्यवस्था में पूरी तरह से इंटीग्रेट नहीं हुए हैं. SWAYAM अलग अलग सब्जेक्ट में ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज प्रदान करता है, जिसमें हर सेमेस्टर में कंप्यूटर-बेस्ड मोड या CBT और पारंपरिक पेपर-एंड-पेन मैथड को मिलाकर हाइब्रिड फॉर्मेट में परीक्षा आयोजित की जाती है. एनटीए को जुलाई 2024 सेमेस्टर के लिए SWAYAM परीक्षा की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें कुल 456 कोर्स शामिल होंगे.  


पेपर से 2 महीने पहले मां की मौत, पापा दिल्ली पुलिस में ASI और बेटी बन गई IAS अफसर


UP RTE एडमिशन 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे करना है अप्लाई? ये रहा पूरा शेड्यूल