PG Diploma in Sports Event Manager: हायर एजुकेशन के लीडिंग इंस्टीट्यूट्स में शुमार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रोहतक ने 'एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट' डिजाइन किया है. नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का यह कोर्स आईआईएम की अंतर्राष्ट्रीय पहल का हिस्सा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआईएम का कहना है कि यह सिलेबस देशभर में केवल रोहतक स्थित संस्थान में ही उपलब्ध है. शुक्रवार को संस्थान ने इस कोर्स के छठे बैच की घोषणा की. इस कोर्स के तहत आईआईएम में स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर, स्पोर्ट्स मार्केटिंग, स्पोर्ट्स एजेंट, स्पोर्ट्स टैलेंट मैनेजर, स्पोर्ट एनालिस्ट, मीडिया एंड कम्युनिकेशन मैनेजर जैसे कई सब्जेक्ट हैं.


आईआईएम रोहतक के निदेशक प्रो. धीरज शर्मा ने कोर्स की मुख्य बातें साझा करते हुए कहा कि यह कोर्स देश में खेल संस्कृति को और भी समृद्ध करने के लिए बनाया गया है. यह कोर्स स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के अलावा फाइनेंस, लॉ, कॉन्ट्रेक्ट, कॉपीराइट और स्पोर्ट्स इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग जैसे अहम पहलुओं पर भी फोकस है.


एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत में यह कोर्स फिलहाल नए हैं. लेकिन, भविष्य में ओलंपिक से लेकर अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपटीशन में इस ट्रेनिंग का फायदा देखने को मिलेगा. आईआईएम रोहतक के मुताबिक उनकी इस पहल में इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स को भी शामिल किया गया है.


आईआईएम रोहतक ने बताया कि स्पोर्ट्स से जुड़े प्रतिष्ठित दिग्गज और अंतर्राष्ट्रीय दर्जे के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की ट्रेनिंग में अपनी एक्सपर्ट गाइडेंस प्रदान कर रहे हैं. छात्रों से रूबरू होते हुए इंटरनेशनल रेसलर व एशियन गेम्स के पदक विजेता सुनील कुमार ने स्टूडेंट्स को साफ टारगेट सेट करने और कड़ी मेहनत तथा मानसिक मजबूती के महत्व पर जोर देने को कहा.


उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों की जिम्मेदारी लेने और बहाने से बचने की सलाह दी. उन्होंने दृढ़ संकल्प और उत्तरदायित्व के साथ सफलता हासिल करने के लिए मोटिवेट किया. इस दौरान आईआईएम के निदेशक प्रो. धीरज शर्मा की पुस्तक 'स्पोर्ट्स मैनेजमेंट' का विमोचन हुआ.


एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट 16 महीने का एक खास प्रोग्राम है, जो केवल आईआईएम रोहतक में उपलब्ध है. यह प्रोग्राम छात्रों को स्पोर्ट्स, एंटरनेटमेंट और संबंधित क्षेत्रों में सफल होने के लिए जरूरी स्किल प्रदान करता है. इसमें एजुकेशनल ट्रेनिंग के साथ-साथ लाइव प्रोजेक्ट और इंडस्ट्रियल ट्रिप के माध्यम से प्रैक्टिकल एक्सपीरिएंस दिया जाता है.


स्पोर्ट्स मार्केटिंग, लॉ, फाइनेंस और मैनेजमेंट का गहन ज्ञान प्रदान करने वाला यह प्रोग्राम डेडिकेटेड और कैंपस में दोनों तरीकों से संचालित होता है, जो वर्किंग प्रोफेशनल्स और खेल प्रेमियों के लिए आजीविका और एजुकेशन के बीच बैलेंस का एक मौका प्रदान करता है.


DM Patna: कौन हैं IAS चंद्रशेखर सिंह, थप्पड़ मारकर फिर चर्चा में आए डीएम साहब


CBSE CTET एग्जाम डे के लिए गाइडलाइन जारी, पर्स और हैंडबैग के लिए क्या है नियम


इनपुट एजेंसी से