UPSC CDS Topper Rajat Kumar: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले 22 वर्षिय रजत कुमार ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विस द्वितीय (CDS II) 2023 परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी इस परीक्षा के नतीजे सोमवार, 22 अप्रैल को घोषित किए गए थे.


रजत कुमार कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके पिता, प्रदीप कुमार, एक डाकिया के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां, बेबी देवी, एक गृहिणी हैं. रजत कुमार के परिवार को उनकी इस उपलब्धियों पर बेहद गर्व है.


अपनी परीक्षाओं की तैयारी के लिए, उन्होंने कोई औपचारिक सहायता या कोचिंग नहीं ली और पिछले साल गवर्नमेंट कॉलेज शाहपुर से 82 प्रतिशत के साथ बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की परीक्षा में भी टॉप किया था. 


2025 की परीक्षा की तारीखें जारी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. कार्यक्रम 11 जनवरी, 2025 से शुरू होगा.


डिफेंस फील्ड में जाने के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (I) 13 अप्रैल, 2025 को निर्धारित है. वहीं, कम्बाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा (I) भी उसी दिन होने वाली है.