भारत में अच्छे बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करना आपके करियर के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. ऐसे कई संस्थान हैं जो मैनेजमेंट की बेहतरीन पढ़ाई करवाते हैं. आइए देखते हैं QS रैंकिंग के मुताबिक भारत के टॉप 10 MBA संस्थान कौन से हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIM Bangalore, Rank: 48
भारत की बात करें तो, QS रैंकिंग के मुताबिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु (IIM Bangalore) दुनिया के टॉप 50 बिजनेस स्कूलों में शामिल होने वाला इकलौता भारतीय संस्थान है. यही नहीं, ये ग्लोबल MBA और बिजनेस मास्टर डिग्री प्रोग्राम कैटेगरी में भारत का सबसे अव्वल दर्जे का संस्थान भी माना जाता है.


IIM Ahmedabad, Rank: 53
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) को बिजनेस एजुकेशन के फील्ड में भारत का अग्रणी संस्थान माना जाता है. यह संस्थान मैनेजमेंट और एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम, एक फेलोशिप प्रोग्राम और कई एग्जीक्यूटिव ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रदान करता है.


IIM Calcutta, Rank: 59
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता, एमबीए, एग्जीक्टिव एमबीए, फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम), और एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम समेत कई प्रोग्राम की एक सीरीज प्रदान करता है. संस्थान के पास ग्लोबल लेवल पर 40 से ज्यादा पार्टनर बिजनेस स्कूलों के साथ इंटरनेशनल स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम भी है.


Indian School of Business, Hyderabad Rank: 78
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस अलग अलग प्रोग्राम ऑफर करता है. इनमें  पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम, फैलो प्रोग्राम इन मैनेजेंट, एग्जीक्यूटिव फैलो प्रोग्राम इन मैनेजेंट आदि शामिल हैं. ये कोर्स शुरुआत से मीडियम लेवल तक से लेकर सीनियर अधिकारियों तक, अलग अलग लेवल के प्रोफेशनल्स को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.


Indian Institute of Management, Indore, Rank: 151-200
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Indore) इंदौर रिसर्च प्रोग्राम पर खास ध्यान देता है. यहां के प्रोफेसर टॉप पत्रिकाओं में रिसर्च पेपर प्रकाशित करते हैं. यह संस्थान कई तरह के प्रोग्राम प्रदान करता है, जिनमें मैनेजेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम और कार्यकारी प्रबंधन कार्यक्रम शामिल हैं.


Indian Institute of Management, Lucknow, Rank: 151-200
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ (IIM Lucknow) अपनी एकेडमिक एक्सीलेंसी, अलग अलग स्टूडेंट कम्यूनिटी और इंडस्ट्री के साथ मजबूत जुड़ाव के लिए जाना जाता है. यहां का प्रमुख प्रोग्राम पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट है.


​​Indian Institute of Management, Udaipur, Rank: 151-200
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर (IIM Udaipur) कई तरह के प्रोग्राम पेश करता है. इनमें दो साल का फुल-टाइम एमबीए प्रोग्राम, एक साल के फुल-टाइम पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम (एमबीए-जीएससीएम और एमबीए-डीईएम), बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डॉक्टरेट प्रोग्राम और अलग अलग मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम शामिल हैं.


IMI Delhi Rank: 201-250
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट दिल्ली (Institute of Management, Delhi) कई तरह के मैनेजमेंट प्रोग्राम कराता है, जिन सभी को ऑल इंडिया टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल
(एआईसीटीई) द्वारा अप्रूव किया गया है. इन कार्यक्रमों में शामिल हैं: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट - पीजीडीएम, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट - पीजीडीएम एचआरएम, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज - पीजीडीएम बीएफएस, पीजीडीएम, फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट - एफपीएम


MDI Gurugram, Rank: 201-250
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुरुग्राम (MDI Gurgaon) को दुनिया भर के बेस्ट संस्थानों जैसे AACSB, AMBA और SAQS से मान्यता प्राप्त है, जो इसके प्रोग्राम की क्विलिटी सुनिश्चित करती है. यह संस्थान कई तरह के बिजनेस और मैनेजमेंट प्रोग्राम प्रदान करता है, जिनमें प्रमुख रूप से दो साल का फुल-टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट  प्रोग्राम शामिल है.


​​XLRI Jamshedpur, Rank: 201-250
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कई प्रोग्राम करता है, जिसमें फुल टाइम और पार्ट टाइम मैनेजमेंट कोर्स, साथ ही ऑनलाइन और वर्चुअल इंटरैक्टिव लर्निंग कोर्स शामिल हैं. संस्थान के प्रोग्राम स्टूडेंट्स को थ्योरेटिकल और प्रक्टिकल दोनों पहलुओं पर फोकस करते हुए मैनेजमेंट में व्यापक शिक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.