Quiz: लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं, बताओ मैं कौन हूं?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - बताएं आखिर राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) कहां स्थित है?
जवाब 1 - बता दें कि राउरकेला स्टील प्लांट भारत के उड़ीसा (Orissa) राज्य में स्ठित है.
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर पृथ्वी के क्रस्ट में पाई जाने वाली सातवीं सबसे प्रचुर धातु का क्या नाम है, जो मध्यकालीन लैटिन शब्द 'कैलियम' से लिया गया है?
जवाब 2 - दरअसल, पृथ्वी के क्रस्ट में पाई जाने वाली सातवीं सबसे प्रचुर धातु का नाम पोटैशियम (Potassium) है, जो मध्यकालीन लैटिन शब्द 'कैलियम' से लिया गया है.
सवाल 3 - बताएं आखिर पृथ्वी के क्रस्ट में पाए जाने वाले सबसे प्रचुर धातु का क्या नाम है?
जवाब 3 - बता दें कि पृथ्वी के क्रस्ट में पाए जाने वाले सबसे प्रचुर धातु का नाम एल्युमीनियम (Aluminium) है.
सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर 'सर्विस' (Service) शब्द का संबंध किस खेल से होता है?
जवाब 4 - दरअसल, सर्विस शब्द का संबंध वालीबॉल (Volleyball) से है.
सवाल 5 - लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूं पर घड़ी नहीं, बताओ मैं कौन हूं?
जवाब 5 - दरअसल, इस पहेली का जवाब है टाइपराइटर (Typewriter), जो लिखता है पर पेन नहीं, चलता है पर गाड़ी नहीं और टिक-टिक करता है पर घड़ी नहीं है.