Quiz: भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर मुर्गी ने अंडा दिया तो बताओ अंडा किसका होगा?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
Trending GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - बताएं आखिर पृथ्वीराज चौहार की जीवनी 'पृथ्वीराज रासो' किसके द्वारा लिखी गई है?
जवाब 1 - बता दें कि पृथ्वीराज चौहार की जीवनी 'पृथ्वीराज रासो' उनके मित्र चंद्रवरदाई (Chandravardai) ने लिखी थी.
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर डूरंड लाइन (Durand Line) किन दो देशो को डिवाइड करती है?
जवाब 2 - दरअसल, डूरंड लाइन पाकिस्तान और अफगानिस्तान को डिवाइड करती है.
सवाल 3 - बताएं आखिर रानी लक्ष्मीबाई (Laxmibai) ने अपनी आखिरी लड़ाई किसके साथ लड़ी थी?
जवाब 3 - बता दें कि रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी आखिरी लड़ाई जनरल ह्यूरोज़ (General Huroze) से लड़ी थी.
सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर कैसर-ए-हिंद (Kaiser-e-Hind) का खिताब किसको दिया गया था?
जवाब 4 - दरअसल, कैसर-ए-हिंद का खिताब महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को दिया गया था.
सवाल 6 - अगर भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर मुर्गी ने अंडा दिया तो बताओ अंडा किसका होगा?
जवाब 6 - दरअसल, अंडा तो मुर्गी का ही रहेगा, चाहे वो भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर ही क्यों ना दिया गया हो.