Quiz: मात्र 8 सेकेंड में दें इस सवाल का जवाब, बड़े-बड़े Genius हो चुके हैं फेल
GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
Trending GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - बताएं आखिर वह कौन सा जानवर है, जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब 1 - बता दें कि भालू (Bear) वो जानवर है, जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है.
सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर पासवर्ड (Password) को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब 2 - दरअसल, पासवर्ड को हिंदी में 'कूटशब्द' कहा जाता है.
सवाल 3 - बताएं आखिर आइन-ए-अकबरी का लेखक कौन था?
जवाब 3 - बता दें कि आइन-ए-अकबरी किताब अबुल फजल द्वारा लिखी गई थी.
सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा होते ही उड़ना शुरू कर देती है?
जवाब 4 - दरअसल, इसका जवाब है 'धुआं' जो पैदा होते ही ऊपर की ओर उड़ना शुरू कर देता है.
सवाल 5 - बताएं आखिर किस देश में महिलाओं के लिए स्टेडियम में बैठकर मैच देखना बैन है?
जवाब 5 - बता दें कि ईरान (Iran) वो इकलौता देश है, जहां की महिलाएं स्टेडियम में बैठकर मैच नहीं देख सकती हैं.
सवाल 6 - भगवान से बड़ा ___ है, शहद से मीठे ___ है, सूरज से गर्म ___ है, फकीर के पास ___ है? सभी खाली जगह पर एक ही जवाब आएगा
जवाब 6 - दरअसल, इस सवाल का जवाब होगा 'कुछ नहीं'.
भगवान से बड़ा कुछ नहीं है,
शहद से मीठे कुछ नहीं है,
सूरज से गर्म कुछ नहीं है,
फकीर के पास कुछ नहीं है.