indian railways: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने ट्रेन के स्विच बोर्ड से पावर एक्सटेंशन कनेक्ट किया हुआ है, जो दूसरी सीट तक फैला हुआ है. इस जुगाड़ से वह अपना मोबाइल चार्ज कर रहा था. यात्रियों और आरपीएफ ने इस हरकत को देखकर उसे चेतावनी दी.
Trending Photos
Jugaad Video Viral: आजकल मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है और बिना इसके हम किसी से संपर्क नहीं कर सकते. चाहे हम कहीं भी हों, मोबाइल की बैटरी खत्म होने का डर हमेशा रहता है. ऐसे में लोग हमेशा अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए जुगाड़ ढूंढते हैं. हाल ही में एक यात्री ने ट्रेन में मोबाइल चार्ज करने के लिए जो तरीका अपनाया, वह बेहद शानदार और मजेदार था. यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उस यात्री की तारीफ करने लगे. यही नहीं लोग तो यह तक कह रहे हैं कि रेलवे में उसे जॉब दे दी जानी चाहिए!
यह घटना सच में काफी मजेदार है. लोग अक्सर अपने मोबाइल के चार्जिंग के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ करते रहते हैं, लेकिन इस शख्स ने तो हद ही कर दी. ट्रेन में पावर एक्सटेंशन लगाकर उसने न केवल अपने मोबाइल को चार्ज करने की कोशिश की, बल्कि दूसरे यात्रियों के लिए भी समस्या पैदा कर दी. जब आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने देखा तो वह हैरान रह गए और तुरंत उसे फटकार लगाई. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने भी इस पर मजेदार कमेंट्स किए और कुछ लोग इसे एक नए तरह का जुगाड़ मान रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे रेलवे नियमों के खिलाफ बताया. इस घटना ने फिर से यह साबित कर दिया कि मोबाइल चार्जिंग की चिंता लोगों को कहीं न कहीं परेशान करती रहती है.
ये भी पढ़ें: शराबी प्रेमी की प्रेमिका की कार से गिरकर मौत, पत्नी ने सौतन पर ठोका 70 लाख का केस
मोबाइल चार्ज करने के लिए शख्स ने किया अनोखा जुगाड़
इस वीडियो में जो दिख रहा है, वह सच में लोगों के लिए एक अनोखा और मजेदार दृश्य है. शख्स ने पावर एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल करके ट्रेन में एक तरह से अपना खुद का पावरहाउस बना लिया था. इस अनोखे जुगाड़ को देखकर वीडियो बनाने वाला शख्स हैरान होकर कहता है, "तुमने तो पावरहाउस बना दिया है" और दूसरे यात्री उसे हटाने की सलाह देते हैं. यह घटना न केवल यात्रियों के लिए हास्यास्पद बन गई, बल्कि रेलवे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के कारण एक चेतावनी भी बन गई. वीडियो के कैप्शन में यही संदेश दिया गया है कि इस तरह की गलती गलती से भी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rickyravindrarajawat नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों के अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 12 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा. "सर इसे रेलवे में जॉब दे दो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "थोड़ा तार कम पड़ गया नहीं तो घर मे भी इसी से लाईट काम लेता." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये लोग आते कहा से है, घर तो छोड़ो ट्रेन को भी नहीं बख्शा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसको कम से कम 6 महिने की जल होगी चाहिए."