अजब-गजब: पहले बनीं मां, फिर बनीं पिता! चीन की इस महिला की अनोखी जिंदगी ने लोगों को किया हैरान
Advertisement
trendingNow12591321

अजब-गजब: पहले बनीं मां, फिर बनीं पिता! चीन की इस महिला की अनोखी जिंदगी ने लोगों को किया हैरान

जिंदगी कभी-कभी ऐसे मोड़ ले आती है, जो हमें हैरान कर देता है. चीन की एक महिला की कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानें उनकी अनोखी कहानी.

अजब-गजब: पहले बनीं मां, फिर बनीं पिता! चीन की इस महिला की अनोखी जिंदगी ने लोगों को किया हैरान

चीन में एक महिला की अनोखी जिंदगी ने दुनियाभर के लोगों को हैरत में डाल दिया है. यह महिला न केवल एक मां है, बल्कि पिता की भूमिका भी निभा रही है. इस अनोखी कहानी ने विज्ञान और समाज के कई सवालों को जन्म दिया है.

दरअसल, इस महिला को डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर में ड्यूल रिप्रोडक्टिव सिस्टम यानी दो प्रजनन प्रणाली हैं. इस दुर्लभ स्थिति को मेडिकल भाषा में ट्रू हर्मैफ्रोडिटिज्म कहते हैं. इसका मतलब है कि इस महिला के शरीर में पुरुष और महिला दोनों के प्रजनन अंग मौजूद हैं. यह स्थिति बेहद दुर्लभ है और लाखों में किसी एक व्यक्ति में पाई जाती है.

कैसे बनी मां और पिता?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन की इस महिला ने पहले अपने महिला प्रजनन अंगों के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया. यह बच्चे की मां बनकर उसकी परवरिश कर रही थीं. लेकिन हैरानी की बात तब हुई, जब उसी महिला ने अपने पुरुष प्रजनन अंगों का इस्तेमाल करके एक अन्य बच्चे के बायोलॉजिकल पिता बनने का निर्णय लिया. महिला ने मेडिकल हेल्प के जरिए यह असंभव सा लगने वाला कारनामा कर दिखाया. डॉक्टरों की देखरेख में उसकी पुरुष प्ररिप्रोडक्टिव सिस्टम को एक्टिव किया गया, जिससे वह पिता बनने में सक्षम हो पाई.

लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस घटना ने सोशल मीडिया और मेडिकल दुनिया में चर्चा का माहौल बना दिया है. कुछ लोग इसे विज्ञान का चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे नैतिकता और सामाजिक मानदंडों से जोड़कर देख रहे हैं. जहां एक ओर लोग इस महिला की ताकत और साहस की सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे चौंकाने वाला और असामान्य मान रहे हैं.

वैज्ञानिक दृष्टिकोण
डॉक्टरों का कहना है कि यह स्थिति बेहद दुर्लभ है और इसकी वजह जेनेटिक म्यूटेशन हो सकती है. हालांकि, इस तरह की स्थितियां पहले भी सामने आई हैं, लेकिन इस मामले में महिला का मां और पिता दोनों बनना मेडिकल दुनिया में एक ऐतिहासिक घटना है.

Trending news