Rajasthan SI Recruitment Examination: राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम रायका को उनकी बेटी और बेटे को 2021 सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का लीक पेपर उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया. इस एग्जाम में इन दोनों ने 'टॉप' किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडीजी (एसओजी) वीके सिंह ने कहा कि रायका की बेटी शोभा रायका (26) और बेटे देवेश रायका (27) को भी तीन अन्य ट्रेनी एसआई - मंजू देवी (30), अविनाश पलसानिया (28) और विजेंद्र कुमार (41) के साथ गिरफ्तार किया गया. 


द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उन्होंने कहा, "आरोपियों को 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है." एक अधिकारी ने कहा कि 2018 से 2022 तक आरपीएससी मेंबर के रूप में काम करने वाले रायका की भूमिका जांच के दायरे में है. आरपीएससी सार्वजनिक जांच के दायरे में है, खासकर 2023 से, जब एसओजी ने 2022 के सीनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर को लीक करने में उनकी भूमिका के लिए आरपीएससी सदस्य बीएल कटारा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले, कटारा एसआई परीक्षा के लिए इंटरव्यू पैनल का हिस्सा थे.


जांच से पता चला कि गिरफ्तार ट्रेनी एसआई में से कई, जिन्होंने 2021 की परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की थी, जब उन्हें उसी परीक्षा में दोबारा बैठने के लिए कहा गया तो उन्होंने खराब प्रदर्शन किया. शोभा, जो पांचवें स्थान पर थीं, और उनके भाई देवेश, जो 40वें स्थान पर थे, 2021 की परीक्षा के दौरान आरपीएससी मेंबर के रूप में उनके पिता की स्थिति के कारण इंटेंसिव एग्जामिनेशन के अधीन हैं.


एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोभा, जिसने हिंदी और जनरल नॉलेज में 200 में से 188.68 और 154.84 अंक हासिल किए थे, दोबारा परीक्षा के दौरान हिंदी में केवल 24 और जीके में 34 सवाल का सही उत्तर दे सकी. अधिकारी ने कहा, "शोभा ने लिखित परीक्षा में 343.52 नंबर हासिल किए और राजस्थान में पांचवीं रैंक हासिल की. ​​फिर भी, वह दोबारा परीक्षा में बुरी तरह फेल हो गई."


आयोग के भीतर ट्रांसपेरेंसी को लेकर और चिंताएं तब पैदा हुईं जब यह पता चला कि कटारा शोभा के इंटरव्यू पैनल का हिस्सा थे. एक अधिकारी ने कहा, "शोभा ने इंटरव्यू के दौरान 50 में से 34 नंबर हासिल किए, जबकि उनके भाई ने 28 नंबर हासिल किए."


ED की छापेमारी के करोड़ों रुपये आखिर जाते कहां हैं?


मार्च में, एसओजी ने आरपीएससी द्वारा आयोजित 2021 की एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा का भंडाफोड़ किया था, जिसके कारण अब तक 38 ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी हो चुकी है. सूत्रों ने कहा कि राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे पूरे एसआई बैच को उन्हीं पेपर के सेट को सॉल्व करने के लिए कहा गया था जिनका उन्होंने परीक्षा पास करने के लिए उत्तर दिया था. एक अधिकारी ने कहा, "हमने वही पेपर बांटे, और आरपीएससी द्वारा आयोजित एसआई परीक्षा के विपरीत, हमने नेगेटिव मार्किंग शामिल नहीं किया. फिर भी, उन सभी ने खराब प्रदर्शन किया."


IAS Story: ऐसा क्या कर दिया आईएएस ने जो महज 6 दिन ही रह पाए DM, जानिए अफसर की पूरी कहानी


11वीं रैंक हासिल करने वाली मंजू देवी 2021 की परीक्षा में हिंदी में 183.75 और जीके में 167.89 नंबर हासिल करने के बावजूद दोबारा टेस्ट के दौरान हिंदी में केवल 52 और जीके में 71 सही उत्तर दे सकीं. विजेंद्र कुमार, जिन्होंने परीक्षा में हिंदी में 168.28 और जीके में 157.59 नंबर हासिल किए थे, री एग्जाम के दौरान हिंदी में केवल 49 और जीके में 62 सही जवाब दे पाए. एक अधिकारी ने कहा, "कई आरोपी बेसिक जीके के सवालों का जवाब नहीं दे सके."


JEE Advanced टॉपर ने छोड़ा IIT, पढ़ाई के लिए इस इंस्टीट्यूट में लिया एडमिशन