28 हजार रुपए में एक कप कॉफी बेच रहा डेयरी का मालिक, मकसद जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow12525371

28 हजार रुपए में एक कप कॉफी बेच रहा डेयरी का मालिक, मकसद जानकर रह जाएंगे हैरान

Most Expensive Coffee: एक कप कॉफी कितनी ही महंगी हो सकती है, आप सोचेंगे हजार या 2 हजार रुपए की. लेकिन स्‍कॉटलैंड में एक डेयरी मालिक 28 हजार रुपए में एक कप कॉफी बेच रहा है.

28 हजार रुपए में एक कप कॉफी बेच रहा डेयरी का मालिक, मकसद जानकर रह जाएंगे हैरान

Most Expensive Cup of Coffee: स्कॉटलैंड के मॉसगिल ऑर्गेनिक डेयरी ने ब्रिटेन की सबसे महंगी कॉफी पेश की है. इस एक कप कॉफी की कीमत 28 हजार रुपए है. खास बात यह है कि यह कॉफी तो स्‍पेशल है ही, इसके इतने ज्‍यादा दाम के पीछे का मकसद भी विशेष है. 28 हजार रुपए की यह एक कप कॉफी फ्लैट वाइट है.

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने

खास तरह से की जाती है तैयार

यह फ्लैट वाइट कॉफी 2 शॉट्स एस्प्रेसो और ऊपर से भाप में गर्म दूध की एक पतली परत के साथ तैयार होती है. इसे तैयार करने की टेक्‍नीक बहुत खास है. इस अनोखी कॉफी की कीमत 272 पाउंड (करीब 28,000 रुपये) है और ब्रिटेन की सबसे महंगी कॉफी है. यह कॉफी 13 कैफेज पर उपलब्‍ध है.

यह भी पढ़ें: भारत की सेना में केवल भारतीय ही नहीं होते, जानें किन दर्जन भर देशों के लोग बन सकते हैं सैनिक

...तो इसलिए इतनी महंगी है ये कॉफी

सामान्‍य कॉफी से करीब 80 से 90 गुना महंगी यह काफी भले ही स्‍पेशल है लेकिन फिर भी इसे कोई क्‍यों पिएगा? तो इसका जबाव है इस डेयरी मालिक का खास मकसद. दरअसल, यह महंगी कॉफी एक क्राउडफंडिंग पहल का हिस्सा है. इस कॉफी के लिए 28,000 रुपए के निवेश से 34 शेयर मिलेंगे, जिसमें यह कॉफी, डेयरी प्रमाणपत्र, फार्म विजिट और अन्य लाभ भी शामिल हैं. जैसे-दूध की होम डिलीवरी पर छूट, खेत का भ्रमण आदि.

यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्‍तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल

खेती को बचाने का प्रयास

डेयरी के मालिक ब्राइस कनिंघम का मानना है कि यह सिर्फ एक कॉफी नहीं है, बल्कि खेती के भविष्य को बचाने का प्रयास है. वे इस योजना के जरिए 3 लाख पाउंड (करीब 3 करोड़ रुपये) जुटाकर 9 लाख पाउंड (9 करोड़ रुपये) का कर्ज लेना चाहते हैं, जिसकी मदद से वह डेयरी की प्रोडक्शन को दोगुना कर सकें और अपने उत्पादों को लंदन तक पहुंचा सकें.

मशहूर कवि ने इस खेत में काम करते हुए लिखीं रचनाएं

जिस जगह पर यह डेयरी यह, वह खेत भी आम नहीं है. वह खेत स्कॉटलैंड के मशहूर कवि रॉबर्ट बर्न्स से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने 18वीं सदी में वहां काम किया था. कवि रॉबर्ट बर्न्स ने इस खेत पर 2 साल तक काम करते हुए “औल्ड लैंग साइन” और कई अन्य प्रसिद्ध रचनाएं लिखीं थीं. बर्न्स को स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय कवि माना जाता है. इस डेयरी के दूध की हर बोतल पर उनकी तस्वीर होती है, जो इस खेत को एक ऐतिहासिक पहचान देती है.

पहले ही दे दी चेतावनी

इस स्‍कीम में निवेशकों को शेयर जरूर दिए जा रहे हैं लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि उनका पैसा डूब सकता है. यह बता दिया जाता है कि इस क्राउडफंडिंग का मकसद लाभ कमाना नहीं, बल्कि टिकाऊ खेती को बढ़ावा देना है.

Trending news