Ramayana Quiz: आप सभी ने रामायण तो जरूर देखी होगी. रामायण की कथा और श्रीराम जी की वनवास यात्रा के बारे में भी आप जरूर जानते होंगे. लेकिन रामायण से जुड़े बहुत से ऐसे तथ्त हैं, जिनके बारे में शायद आपने सुना भी नहीं होगा. कुछ ऐसे ही त्थयों को सवालों के रूप में लेकर हम आपसे रोजाना कुछ सवाल पूछेंगे और यह टेस्ट करेंगे कि आपको रामायण के बारे में कितना पता है. इसके अलावा आप भी इन सवालों का जवाब देखक अपनी नॉलेज टेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, हम सभी जानते हैं कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके बाद नए राम मंदिर के कपाट सभी के लिए खुल जाएंगे, और लोग राम लला के दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में भारत में इतने बड़े अवसर से पहले हमें राम जी और उनसे जुड़े कुछ अहम तथ्यों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - बताएं आखिर रावण ने वानरों के राजा सुग्रीव के पास किसे अपना दूत बनाकर भेजा था?
जवाब 1 - दरअसल, रावण ने वानरों के राजा सुग्रीव के पास शुक को अपना दूत बनाकर भेजा था.


सवाल 2 - भगवान श्रीराम को वनवास देने की प्रेरणा कैकेयी को किससे मिली थी ?
जवाब 2 - बता दें कि भगवान श्रीराम को वनवास देने की प्रेरणा कैकेयी को मंथरा से मिली थी.


सवाल 3 - बताएं तक्षक नाग के शरीर का रंग कैसा था ?
जवाब 3 - दरअसल, तक्षक नाग के शरीर का रंग रक्त वर्ण जैसा था.


सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हनुमान जी की माता पूर्वजन्म में एक अप्सरा थीं, तो अप्सरा रूप में वह किस नाम से जानी जाती थीं?
जवाब 4 - बता दें कि हनुमान जी की माता अप्सरा रूप में 'पुंजिकस्थली' के नाम से जानी जाती थीं.


सवाल 5 - बताएं आखिर भगवान श्रीराम ने अपने किस भाई को मृत्युदंड दिया था?
जवाब 5 - दरअसल, भगवान श्रीराम ने अपने सबसे प्रिय अनुज लक्ष्मण को मृत्युदंड दिया था.