Rajasthan Board of School Education: राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (आरबीएसई) कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक चलेंगी. आरबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा पहले दिन अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी, उसके बाद क्रमशः 12 मार्च और 16 मार्च को हिंदी और सोशल साइंस का पेपर होगा. परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होंगी. 75 फीसदी या उससे अधिक दिव्यांगता वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान एक घंटे का एक्स्ट्रा समय मिलेगा. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 2024 की परीक्षाएं 30 मार्च को खत्म होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेक कर लें रिपोर्टिंग टाइम


स्टूडेंट्स को अपने बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाने होंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे बीएसईआर हॉल टिकट में दिए गए रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचें. देर से आने वालों को एग्जाम सेंटर में एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी.


कक्षा 10 और कक्षा 12 की आरबीएसई 2024 परीक्षा डेटशीट की घोषणा करते हुए, बोर्ड ने स्टूडेंट्स और अन्य लोगों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी और अनुचित साधनों के खिलाफ चेतावनी दी. इसमें कहा गया, 'बोर्ड परीक्षाओं में गड़बड़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगा.'


10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम


राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स उपस्थित हो रहे हैं. 12वीं क्लास के लिए परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हुईं और 4 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड सुप्रींटेंडेट / इंस्पेक्टर्स/ इनविजिलेटर्स की नियुक्ति करेगा और परीक्षा प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार द्वारा किसी भी गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


स्टूडेंट इन चीजों का रखें ध्यान


  • एडमिट कार्ड और वैलिड फोटो वाले आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं.

  • मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना बैन है.

  • छात्र ट्रांसपेरेंट बोतल में पानी लेकर जा सकते हैं.

  • स्टेशनरी भी केंद्र के अंदर ले जाने की इजाजत है.

  • एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का आईकार्ड भी लेकर जाना होगा.