10th RBSE Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अजमेर ने आज राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं में 93.03 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. लड़कियों का रिजल्ट 93.46 फीसदी और लड़कों का 92.64 फीसदी रहा है. दौसा की गुड़िया मीना ने आरबीएसई कक्षा 10 में टॉप किया. उसने सभी विषयों में डी (डिस्टिंक्शन) प्राप्त की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.  इसके अलावा DigiLocker से भी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल 10,62,342 छात्र उपस्थित हुए थे. राजस्थान कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं. फाइनल परीक्षा का रिजल्ट आज (29 मई) जारी कर दिया गया है. जो स्टूडेंट्स यह न्यूनतम प्रतिशत नंबर नहीं ला पाए हैं, उन्हें कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होना होगा, जो बाद में आयोजित की जाएगी. 


राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS से ऐसे करें चेक


  • राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट SMS से चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • अपने मोबाइल पर SMS ऐप ओपन करें.

  • टाइप करें RAJ10 (स्पेस) रोल नंबर

  • 5676750 या 56263 पर SMS भेज दें.

  • कुछ ही देर में रिजल्ट SMS के माध्यम से ही आपके मोबाइल पर आ जाएगा. 


RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024: ऐसे करें चेक


  • Rajasthan Board की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10 बोर्ड रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • एक नई विंडो खुलेगी और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.


अगर डिजिलॉकर पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो कैसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट?


  • सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट https://digilocker.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'साइन अप' पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें. 

  • आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दर्ज करना होगा.

  • आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको वेरिफिकेशन के लिए दर्ज करना होगा.

  • अपना पासवर्ड सेट करें और अपना अकाउंट बना लें.

  • अब जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.


Rajasthan RBSE Board 10th Result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास