RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 25 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें अपनी सिटी इंटिमेशन स्लिप देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है: "जिन उम्मीदवारों की परीक्षा तारीख 26, 27, 28 और 29 नवंबर, 2024 है, उनके लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप क्रमशः 16, 17, 18 और 19 नवंबर, 2024 को एक्टिव की जाएगी. जिन उम्मीदवारों की सिटी इंटिमेशन स्लिप एक्टिव हो गई है, उन्हें आवेदन प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल की गई रजिस्ट्रेशन आईडी पर SMS और ईमेल भेजे जा रहे हैं."


RRB ALP Recruitment 2024: सेलेक्शन प्रोसेस


असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पांच चरणों से गुजरना होगा:


सीबीटी स्टेज I
सीबीटी स्टेज II
कंप्यूटर-बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट (CBAT)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जाम


आरआरबी एएलपी भर्ती 2024: एग्जाम सिलेबस


सीबीटी स्टेज I


सीबीटी स्टेज I के सिलेबस में चार विषय शामिल हैं:


जनरल अवेयरनेस
मैथ
मेंटल एबिलिटी
जनरल साइंस
परीक्षा में मल्टिपल चॉइस आंसर के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न भी शामिल होंगे.


सीबीटी स्टेज II


सीबीटी स्टेज II के सिलेबस को दो भागों में विभाजित किया गया है:


पार्ट ए: मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, और बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग जैसे विषयों को शामिल किया गया है.


पार्ट बी: यह क्वालीफाइंग नेचर की परीक्षा है. इस पार्ट में विभिन्न ट्रेड सब्जेक्ट से प्रश्न शामिल किए जाएंगे.


कंप्यूटर-बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट (CBAT)


सीबीएटी, चयन प्रक्रिया का तीसरा स्टेज, उम्मीदवारों की संज्ञानात्मक क्षमताओं और निर्णय लेने की स्किल का आकलन करता है. इस स्टेज को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक प्राप्त करने होंगे.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट और आगे के निर्देशों के लिए नियमित रूप से आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट देखें.