Government School Teachers Holiday: बिहार के टीचर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य सरकार ने आने वाले साल के लिए टीचर्स की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस नए कैलेंडर के मुताबिक, शिक्षकों को पूरे साल में 65 दिन की छुट्टी मिलेगी. यह फैसला निश्चित रूप से शिक्षकों के लिए राहत की सांस है. लंबे समय से शिक्षक अलग अलग त्योहारों और अवसरों पर छुट्टी की मांग कर रहे थे, और सरकार ने आखिरकार उनकी मांग को मान लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने टीचर्स को खुश करने के लिए यह फैसला लिया है. शिक्षक एक बड़ा वोट बैंक होते हैं और सरकार उनकी नाराजगी नहीं मोल लेना चाहती. इस बार के कैलेंडर में कई अहम बदलाव किए गए हैं. पहले जिन त्योहारों और अवसरों पर शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलती थी, उन पर भी अब छुट्टी दी जाएगी.



 



एजुकेशन डिपार्टमेट की तरफ से 6 जनवरी 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक के छुट्टी का कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंजर के मुताबिक टीचर्स को 65 छुट्टी मिलेगी. सबसे खास बात है कि दशहरा में जहां टीचर्स को एक दिन की छुट्टी मिल रही थी वहीं अगले साल दशहरा पर 5 दिन की छुट्टी मिलेगी. वहीं छठ में भी टीचर्स को दीपावली से लेकर छठ तक 10 दिनों की छुट्टी दी जाएगी. साथ ही दिसंबर में सर्दी की छुट्टियां भी दी जाएगी. शिक्षा विभाग के छुट्टी के कैलेंडर को देख शिक्षकों में खुशी का माहौल है.


CBSE नौवीं दसवीं के लिए कर रहा ऐसा प्लान तैयार, स्टूडेंट्स को फायदा होगा या नुकसान?


DC Gurugram: कौन हैं गुरुग्राम के डीसी IAS अजय कुमार? IAS बनने से पहले करते थे ये काम