कब आए 'कूल' और 'डिस्को' जैसे शब्द? ब्रिटिश काउंसिल ने 9 दशक के 90 वर्ड किए जारी
Advertisement
trendingNow12544105

कब आए 'कूल' और 'डिस्को' जैसे शब्द? ब्रिटिश काउंसिल ने 9 दशक के 90 वर्ड किए जारी

British Council Anniversary: तीस के दशक में गढ़े गए शब्द सामाजिक बदलावों और इनोवेशन को दर्शाते हैं जैसे 'बेबीसिटर' शब्द. यह शब्द बदलते पारिवारिक भूमिकाओं को दर्शाता है.

कब आए 'कूल' और 'डिस्को' जैसे शब्द? ब्रिटिश काउंसिल ने 9 दशक के 90 वर्ड किए जारी

British Council 90 words of 9 Decades: ब्रिटिश काउंसिल ने 90 शब्दों का एक कलेक्शन जारी किया, जिसमें 'बेबीसिटर', 'गे', 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस', 'वोक', 'एजलॉर्ड' और 'बार्बीकोर' शामिल हैं और ये शब्द 1930 के बाद के नौ दशकों को डिफाइन करते हैं. कल्चरल रिलेशन के लिए ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय संगठन की 90वीं एनिवर्सरी के मौके पर यह लिस्ट जारी की गई. इसमें बताया गया है कि अंग्रेजी भाषा किस तरह डेवलप हुई है. साथ ही यह पिछले कुछ सालों में सोशल, कल्चरल और टेक्निकल बदलावों को दर्शाती है. 'कम्प्यूटेशनल लेंगुएज साइंस और डिजिटल ह्यूमैनिटीज' एक्सपर्ट डॉ. बारबरा मैकगिलिव्रे ने इन 90 शब्दों को कंपाइल किया है.

यह कलेक्शन अंग्रेजी को लोगों और कल्चर्स के बीच एक पावरफुल कॉर्डिनेटर करार देता है. ये शब्द 1934 से 2024 तक अंग्रेजी भाषा को आकार देने वाले सोशल, कल्चरल, टेक्निकल, राजनीतिक और पर्यावरणीय विकास को दर्शाते हैं. मैकगिलिव्रे ने एक बयान में कहा,"मैं हमेशा इस बात से चकित होती हूं कि भाषा समय के साथ कैसे विकसित होती है. ब्रिटिश काउंसिल की 90वीं एनिवर्सरी के लिए 90 नए शब्दों और अर्थों को कंपाइल करते समय मैं यह देखकर चकित रह गई कि टेक्नोलॉजी किस तरह से कन्युनिकेशन को नया रूप देती है और ये बदलाव कितनी तेजी से होते हैं. ई-बुक या डूमस्क्रॉल को लें: ये शब्द बताते हैं कि टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को कितना बदल दिया है."

तीस के दशक में गढ़े गए शब्द सामाजिक बदलावों और इनोवेशन को दर्शाते हैं जैसे 'बेबीसिटर' शब्द. यह शब्द बदलते पारिवारिक भूमिकाओं को दर्शाता है, 'इवैक्यूएट' वॉर टाइम के प्रभाव को दर्शाता है, 'गे' पहचान को और 'ज्यूकबॉक्स' अफ्रीकी अमेरिकी म्युजिक के प्रभाव को प्रदर्शित करता है. 1940 का दशक युद्ध और उभरती हुई लाइफ स्टाइल के प्रभाव में था, जिसके कारण 'परमाणु', 'बिकनी', 'ब्लॉकबस्टर', 'वीगन', 'स्टेकेशन' और 'कूल' जैसे शब्द प्रचलन में आए.

इसी तरह से 'डिस्को' और 'रॉक'एन'रोल’ जैसे शब्दों ने 50 के दशक को म्युजिक की दृष्टि से समृद्ध दशक के रूप में परिभाषित किया. 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' भी प्रचलन में आया. लिस्ट के अन्य शब्द भी आगे के दशकों के विकास से जुड़े हैं.

CA बनने के बाद क्रैक किया UPSC एग्जाम, पर अब 4 महीने के लिए ही बनाए गए यहां के DM

कहानी सीएम की: स्कूल में न कभी मंच पर गए न कोई प्रजेंटेशन दी, ऐसा है सबसे युवा महापौर से CM तक का सफर

Trending news