SSC CGL Exam 2024 शुरू, इनमें से एक भी गलती की तो हो जाएंगे एग्जाम से आउट!
SSC CGL Exam: हर सेक्शन में 25 सवाल होते हैं, जिनमें से प्रत्येक सवाल दो नंबर का होता है, जिससे कुल 100 सवाल और 200 नंबर बनते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
SSC CGL Exam Day Guidelines: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आज 9 सितंबर, 2024 को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) टियर- I परीक्षा शुरू कर दी है. एसएससी ने सीजीएल 2024 परीक्षा 9 से 26 सितंबर, 2024 तक निर्धारित की है. दी गई जानकारी के मुताबिक, आयोग प्रत्येक दिन चार शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कर रहा है. उम्मीदवारों के लिए रीजनल एसएससी वेबसाइटों से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी है, क्योंकि उन्हें इसके बिना परीक्षा केंद्र में एडमिशन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के दिन के लिए गाइडलाइन
आज से शुरू हुई एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स परीक्षा के दिन के सामान्य दिशानिर्देश यहां देख सकते हैं.
अंतिम समय में होने वाली किसी भी देरी से बचने के लिए अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए परीक्षा केंद्र पर कम से कम 60 मिनट पहले पहुंचें.
परीक्षा केंद्र पर अपने SSC CGL एडमिट कार्ड 2024 की एक फिजिकल कॉपी ले जाएं. इसके बिना, आपको परीक्षा हॉल में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कम से कम दो हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज की फोटो और एक ऑरिजनल, वैलिड आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट लेकर आएं.
परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी हैं. अगर आपकी फोटो आईडी में आपकी जन्मतिथि नहीं दिखाई देती है, तो आपको अपने कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट, मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट आदि जैसे अतिरिक्त डॉक्यूमेंट लाने होंगे.
परीक्षा हॉल के अंदर उम्मीदवारों को मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्टवॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है. ये चीजें बैन हैं और इनमें से किसी के पास होने पर उन्हें अयोग्य घोषित किया जा सकता है.
IPS Success Story: देश में सबसे कम उम्र में बने थे IPS अफसर, बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं 'स्वैग'
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024: परीक्षा पैटर्न
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में चार सेक्शन शामिल हैं: जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन.
हर सेक्शन में 25 सवाल होते हैं, जिनमें से प्रत्येक सवाल दो नंबर का होता है, जिससे कुल 100 सवाल और 200 नंबर बनते हैं. उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए एक घंटे का समय होता है, और सफल उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में आगे बढ़ेंगे.
Story of AMU: सात स्टूडेंट्स से शुरू होने वाले मदरसे की यूनिवर्सिटी बनने की कहानी