Staff Selection Commission: कर्मचारी चयन आयोग ने मई और जून 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं और एसएससी परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परीक्षा की तारीखें देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक टाइम टेबल के मुताबिक, सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन,फेज-XII, 2024 पेपर I 6, 7 और 8 मई, 2024 को निर्धारित है. ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपटीटिव एग्जामिनेशन, 2023-2024 पेपर I 9 मई के लिए निर्धारित है , जेएसए/ एलडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपटीटिव एग्जामिनेशन, 2023-2024 पेपर I 10 मई को होगा. इसके अलावा, एसएसए/ यूडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपटीटिव एग्जामिनेशन, 2023-2024 पेपर I 13 मई, 2024 को निर्धारित है.


उम्मीदवार एसएससी परीक्षा 2024 कैलेंडर पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं. 


  • कैंडिडेट्स एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले ssc.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, जिसमें अलग अलग एग्जाम्स की तारीखें दी गई हैं.

  • अब आप इस कैलेंडर को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

  • कैलेंडर चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Schedule_of_Examinations_28122023.pdf है.


Tips to Prepare for SSC Exams 2024
एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझें: अपनी तैयारी शुरू करने से पहले, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस से खुद को फैमिलियर कर लें. सेक्शन्स की संख्या, सवालों के टाइप और मार्किंग स्कीम को समझें. इससे आपको एक टारगेट बेस्ड स्टडी प्लान बनाने में मदद मिलेगी. 
इफेक्टिव स्टडी शेड्यूल: अपने स्टडी शेड्यूल की प्लानिंग इस तरह बनाएं जिससे आप सभी सब्जेक्ट और टॉपिक को कवर कर सकें. हर सब्जेक्ट के लिए टाइम स्लॉट अलॉट करें और शेड्यूल को लगातार फॉलो करने का प्रयास करें. अपने पढ़ाई के घंटों के बारे में फोकस्ड रहें और थकान से बचने के लिए ब्रेक भी शामिल करें.