SSC JE 2024 Answer Key OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 11 नवंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर पेपर 2 के लिए SSC JE 2024 आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार अलग अलग सरकारी विभागों में 1,765 जूनियर इंजीनियर पदों को भरने के लिए 6 नवंबर 2024 को आयोजित SSC JE टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे , वे अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आंसर की प्राप्त कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस में लिखा है, प्रोविजनल आंसर की के साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स सीट अब उपलब्ध हैं और इन्हें आयोग की वेबसाइट के माध्यम से देखा जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संभावित आंसर की के संबंध में रिप्रेजेंटेशन, यदि कोई हो, चुनौती दिए गए हर सवाल / उत्तर के लिए 100/- (केवल एक सौ रुपये) का भुगतान करके 11.11.2024 (रात 08:00 बजे) से 14.11.2024 (रात 08:00 बजे) तक ऑनलाइन पेश किया जा सकता है. "उम्मीदवार जो SSC JE CBT 2 आंसर की में किसी भी प्रतिक्रिया के खिलाफ चुनौती उठाना चाहते हैं, वे आपत्तियां उठाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.


एसएससी जेई 2024 आंसर की जारी: आपत्तियां कैसे दर्ज करें


स्टेप 1: कैंडिडेट्स सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.


स्टेप 2: "आंसर की" सेक्शन पर जाएं और संभावित SSC JE आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए लिंक का चयन करें.


स्टेप 3: अपने यूजर्स आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.


स्टेप 4: चुनौती देने के लिए सवालों का चयन करें और ऑब्जेक्शन फीस का भुगतान पूरा करें.


स्टेप 5: अपनी आपत्ति के लिए प्रूफ भी अपलोड करें और रिव्यू के लिए इसे सबमिट करें.


Here's the direct link to login


PCS Exam: रात भर आयोग के सामने धरने पर बैठे रहे छात्र, UPPSC ने बताईं अपनी प्रायोरिटीज


पहले DSP, फिर 5 साल बाद UPSC क्रैक और बनीं IAS, बाद में जाना पड़ा जेल