SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 रिक्रूटमेंट से भरे जाएंगे 2049 पद, आवेदन शुरू
SSC Selection Post: इस साल, 10वीं पास/ 12वीं पास/ ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए कुल 2049 वैकेंसी नोटिफाई की गई हैं.
SSC Selection Post Phase 12 Notification: कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार को एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं और 10वीं लेवल, 12वीं लेवल और ग्रेजुएशन लेवल समेत अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जा सकते हैं और आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
शेड्यूल के मुताबिक, एप्लिकेशन विंडो 26 फरवरी को खुल गई है और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 18 मार्च, 2024 है. उम्मीदवार 19 मार्च, 2024 (रात 11 बजे) तक ऑनलाइन फीस भुगतान कर सकते हैं. एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 22 मार्च से 24 मार्च, 2024 तक खुलेगी. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अस्थायी रूप से 6 से 8 मई, 2024 तक आयोजित की जानी है.
How to apply for SSC Selection Post Phase 12?
इसके लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको Apply Link मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी. इस विंडो में आपको "Selection Posts Examination,2024" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
इसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होंगी.
अब एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए प्रोसीड करना होगा. इसके अलावा डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. इतना करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर दें.
अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट कर सकते हैं.
इस साल, 10वीं पास/ 12वीं पास/ ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए कुल 2049 वैकेंसी नोटिफाई की गई हैं. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित क्षेत्र से संबंधित पदों की अलग अलग कैटेगरी और भर्ती प्रक्रिया के अलग अलग फेज के संबंध में लेटेस्ट जानकारी के लिए रीजनल ऑफिस की वेबसाइटों पर जाएं. इसके लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ssc.gov.in/login है.