Board Exam 2025 Preparation Tips: हर साल की तरह इस साल भी लाखों स्टूडेंट्स 10वीं औऱ 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. यह समय परीक्षा की तैयारियों का है. स्टूडेंट्स थोड़ी सी प्लानिंग और बेहतर टिप्स की मदद से एग्जाम में टॉप कर सकते हैं या फिर अच्छा स्कोर कर सकते हैं. यहां हम बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने या टॉप करने के तरीके के बारे में जानेंगे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रायोरिटी करें सेट
प्लान बना कर पढ़ना अच्छे मार्क्स लाने के लिए जरूरी है, लेकिन किस सब्जेक्ट के टॉपिक को पहले पढ़ना शुरू करें यह भी तय करना आना चाहिए. अगर आप खुद नहीं समझ पा रहे कि किसी टॉपिक को कैसे बांट कर पढ़ना हैं तो अपने टीचर से मदद लें. इसके साथ ही पिछले साल के प्रश्न पत्र के आधार पर तैयारी शुरू करें. इससे एग्जाम से पहले वो सभी टॉपिक कवर हो जाएंगे, जो एग्जाम में आ सकते हैं. 


तैयारी पर फोकस
अगर आपकी तैयारी ठीक ढंग से नहीं हो रही हो, तो ऐसा रुटीन बनाएं कि सभी विषयों कवर किए जा सके. ध्यान रखें कि दिनभर के 24 घंटों में से 18 या 20 घंटे पढ़ने का टाइम टेबल बनाने की भूल न करें. ज्यादा से ज्यादा 12 घंटे का रोज पढ़ने का समय रखें, क्योंकि बीच-बीच में आराम भी जरूरी है. 


पॉजिटिव रहें
पॉजिटिव सोच आपको रिलैक्स रखता है और आप बेहतर ढंग से पढ़ाई करने में समर्थ हो पाते हैं. आप जितनी टेंशन लेट है अगर उसका 50% भी पढाई पे ध्यान देंगे तो काफी बेहतर अंक आ सकते है. सकारात्मक सोच आपकी प्रसन्नता बढ़ाती है और आपको अपनी तैयारी पर फोकस करने में मदद करती है. 


टाइम लिमिट
किसी भी परीक्षा की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि पुराने पेपर्स की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस की जाए, लेकिन तय समय में ही पूरे पेपर को हल करने की आदत डालें. टाइम मैनेजमेंट की आदत सुधारना बहुत जरूरी है, तभी फाइनल एग्जाम में टाइम से सब कवर कर पाएंगे. सही मायने में इस तरीके से आप एग्जाम के माहौल के लिए तैयार होते हैं. 


स्टडी अवेयरनेस 
ऐसा जरूरी नहीं कि ज्यादा पढ़ने से ही आपको ज्यादा नंबर मिल जाएंगे. शानदार सफलता तभी मिलती है, जब जागरूकता के साथ पढ़ाई की जाए. एक जागरूक स्टूडेंट को इसकी पहचान होनी चाहिए कि परीक्षा की तैयारी के लिए किताब में से क्या और कितना पढ़ना है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो परीक्षा की तैयारी के अंतिम दिनों में आप क्या पढ़ें और क्या नहीं पढ़ें की स्थिति में ही पड़े रहेंगे. इससे बेहद तनाव बढ़ेगा, जिसका असर आपके नतीजों पर देखने को मिलेगा.