11वीं में ली थी PCM, पर अब नहीं करना चाहते इंजीनियरिंग तो ये 10 करियर ऑप्शंस हैं आपके लिए सबसे बेस्ट!
Career Options for PCM Student After 12th: स्टूडेंट्स के पास करियर के कई विकल्प हैं। अगर आप इंजीनियरिंग नहीं करना चाहते, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऊपर बताए गए करियर ऑप्शंस में से अपनी रुचि के अनुसार कोई भी फील्ड चुन सकते हैं और अपने करियर को नई दिशा दे सकते है.
Alternate Career Options for PCM Students: अगर आपने 11वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) सब्जेक्ट्स चुने हैं लेकिन अब इंजीनियरिंग में दिलचस्पी नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं. आपके पास कई शानदार करियर ऑप्शंस मौजूद हैं, जो न केवल आपको एक अच्छा करियर बनाने में मदद करेंगे बल्कि बेहतर सैलरी पैकेज भी देंगे. यहां हम आपको ऐसे 10 करियर ऑप्शंस बता रहे हैं जो PCM बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन हैं.
1. डेटा साइंस और एनालिटिक्स
आज के दौर में डेटा साइंटिस्ट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. अगर आपको मैथ्स और लॉजिकल थिंकिंग में रुचि है, तो यह फील्ड आपके लिए बेस्ट है. डेटा एनालिस्ट के रूप में आपको कंपनियों के लिए डेटा का एनालिसिस करना होगा, जिससे उनकी ग्रोथ स्ट्रेटेजी को बेहतर बनाया जा सके.
2. आर्किटेक्चर
अगर आपकी क्रिएटिविटी शानदार है और आप कुछ नया डिजाइन करने में रुचि रखते हैं, तो आर्किटेक्चर एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है. इसमें आप बिल्डिंग डिजाइन, इंटीरियर डिजाइनिंग और प्रोजेक्ट प्लानिंग जैसी चीजों में एक्सपर्टीज हासिल कर सकते हैं.
3. कॉमर्स और मैनेजमेंट कोर्सेज
PCM स्टूडेंट्स के लिए बीबीए (BBA), एमबीए (MBA) जैसे मैनेजमेंट कोर्सेज भी शानदार विकल्प हैं. अगर आपका इंटरेस्ट बिजनेस, मार्केटिंग या फाइनेंस में है, तो यह कोर्सेज आपकी करियर ग्रोथ में काफी मदद करेंगे.
4. डिफेंस सर्विसेज (NDA)
अगर आपको देश की सेवा करने का सपना है, तो आप नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में शामिल हो सकते हैं. PCM स्टूडेंट्स NDA की परीक्षा में शामिल होकर आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में करियर बना सकते हैं. यह एक सम्मानजनक और साहसिक करियर ऑप्शन है.
5. एविएशन इंडस्ट्री
अगर आपको आसमान में उड़ने का शौक है, तो एविएशन इंडस्ट्री आपके लिए परफेक्ट हो सकती है. आप पायलट बनने के लिए कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग कर सकते हैं या एयरलाइन मैनेजमेंट में करियर बना सकते हैं.
6. चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA)
PCM स्टूडेंट्स के लिए CA भी एक आकर्षक करियर विकल्प है. अगर आप फाइनेंस और अकाउंटिंग में रुचि रखते हैं, तो चार्टर्ड एकाउंटेंट बनकर आप बड़ी कंपनियों में अच्छा पद हासिल कर सकते हैं.
7. फैशन डिजाइनिंग
अगर आप क्रिएटिव हैं और फैशन की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं, तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. इसमें आपको कपड़े डिजाइन करने से लेकर ब्रांडिंग तक की जानकारी दी जाती है.
8. डिजिटल मार्केटिंग
आज के डिजिटल युग में डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड बहुत ज्यादा है. आप SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग जैसी स्किल्स सीखकर इस फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं.
9. जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन
अगर आपको लिखने-पढ़ने में रुचि है और आप लोगों से जुड़ना पसंद करते हैं, तो जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं. इसमें आप पत्रकार, कंटेंट क्रिएटर, एडिटर और एंकर जैसी प्रोफाइल्स पर काम कर सकते हैं.
10. गेम डेवलपमेंट और एनिमेशन
अगर आपको गेम्स और ग्राफिक्स में दिलचस्पी है, तो गेम डेवलपमेंट और एनिमेशन का कोर्स कर सकते हैं. यह फील्ड तेजी से ग्रो कर रही है और इसमें क्रिएटिव माइंड्स की डिमांड काफी ज्यादा है.