UGC NET Exam Center: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2024 दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार अब अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि (DOB) का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपनी सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवारों के लिए पर्ची पर सभी डिटेल को वेरिफाई करना और परीक्षा अधिकारियों को किसी भी विसंगति की रिपोर्ट करना जरूरी है. यदि उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लि डाउनलोड करने या रिव्यू करने में कोई समस्या आती है, तो वे 011-40759000 पर NTA से संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.


उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है. सिटी इंटीमेंशन स्लिप उम्मीदवारों की सहायता के लिए एग्जाम सिटी और केंद्र की डिटेल प्रदान करती है. इसमें कैंडिडेट का नाम भी होता है. कैंडिडेट को अपनी पर्सनल डिटेल की स्पेलिंग चेक कर लेनी चाहिए. अगर किसी डिटेल में कोई गलती पाई जाती है तो इसकी जानकारी NTA को दे दें.


यूजीसी नेट परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी तक


यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक देश के अलग अलग शहरों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) फॉर्मेट में 85 सब्जेक्ट के लिए आयोजित की जाएगी.


यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सेशन सिटी स्लिप शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के स्टेप


यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सेशन एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें:


स्टेप 1: यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.


स्टेप 2: होमपेज पर, 'UGC-NET Decemeber-2024: Click Here to Download City Intimation' लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.


स्टेप 4: अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें.


स्टेप 5: आपकी UGC NET एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.


स्टेप 6: पर्ची चेक करें और डाउनलोड करें.


Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए 803 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, ये है सेलेक्श प्रोसेस


Medical Education: इंडियन स्टूडेंट्स के लिए विदेश में MBBS की पढ़ाई के लिए टॉप 5 देश