UP Board Class 10th-12th Scrutiny Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड स्क्रूटनी परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की अपडेट की गई मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर डाउनलोड और रिव्यू के लिए उपलब्ध है. बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, स्क्रूटनी का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में स्थित सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा अपलोड कर दिए गए हैं. यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की एडिशनल सेक्रेटरी विभा मिश्रा के अनुसार, जिलों से रिव्यू के लिए जमा किए गए 12,206 आवेदनों में से 3,891 छात्रों के ग्रेड में बदलाव किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट 2024: इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट


– upmsp.edu.in


-upresults.nic.in


– results.upmsp.edu.in.


यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट 2024: कैसे देखें रिजल्ट?


स्टेप 1. सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.


स्टेप 2. अब होमपेज से 'स्क्रूटनी परीक्षा- 2024 – हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा साल 2024 की स्क्रूटनी से संबंधित जिलेवार क्रमांक की लिस्ट' वाले लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3. इसके बाद अपने चयन से संबंधित क्षेत्र पर क्लिक करें.


स्टेप 4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी रिजल्ट 2024 आ जाएगा.


स्टेप 5. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट ले लें.


यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया था. जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट थे और उम्मीद से कम अंक प्राप्त किए थे, उन्हें यूपी बोर्ड द्वारा रिव्यू के लिए अपने आवेदन जमा करने के लिए कहा गया था. प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में, 10,141 इंटरमीडिएट के छात्रों और 2,065 हाईस्कूल के छात्रों ने स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन जमा किए थे.


बोर्ड के सदस्यों ने यह भी खुलासा किया कि केवल उन छात्रों की जानकारी इंटरनेट पर अपलोड की गई है, जिनके रोल नंबर स्क्रूटनी प्रक्रिया में बदल गए हैं.


प्रत्येक जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओ) उन छात्रों के अपडेट किए गए प्रिंटिड सर्टिफिकेट और मार्कशीट भेजेंगे जिनके परिणाम सही हो गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, ये छात्र अपने पहले दिए गए सर्टिफिकेट और मार्कशीट को प्रिंसिपल को जमा करके अपनी अपडेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.


यूपीएमएसपी द्वारा 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट/सुधार परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है और ये 20 जुलाई को होंगी. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षाएं क्रमशः सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दोपहर के सेशन में क्रमशः दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी.