DU UG Admission Results: दिल्ली यूनिवर्सिटी वर्तमान एकेडमिक ईयर के लिए 69 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में लगभग 71,600 सीटों (अतिरिक्त सीटों को छोड़कर) पर एडमिशन दे रहा है.
Trending Photos
Delhi University Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 2024-25 एकेडमिक ईयर के लिए यूजी एडमिशन के लिए तीसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट प्रकाशित की है. जिन छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2024 के माध्यम से DU UG एडमिशन 2024 के लिए आवेदन किया था, वे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं.
2024 के लिए डीयू यूजी थर्ड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को सीएसएएस पोर्टल पर अपने सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा.
डीयू यूजी थर्ड अलॉटमेंट 2024: कैसे करें चेक
2024 के लिए डीयू यूजी थर्ड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए, इन स्टेप का पालन करें:
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: admission.uod.ac.in.
वेबसाइट के होमपेज पर, "UG एडमिशन 2024-2025" सेक्शन में "राउंड 3 CSAS रिजल्ट" के लिए लिंक सर्च करें और क्लिक करें.
लॉगिन करने के लिए अपना CUET एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
स्क्रीन पर प्रदर्शित अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करें.
अपने रिजल्ट में दिए गए "फ्रीज" या "अपग्रेड" ऑप्शन में से चुनें.
दिल्ली यूनिवर्सिटी वर्तमान एकेडमिक ईयर के लिए 69 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में लगभग 71,600 सीटों (अतिरिक्त सीटों को छोड़कर) पर एडमिशन दे रहा है. प्रवेश प्रक्रिया 1,559 प्रोग्राम और कॉलेज कॉम्बिनेशन के लिए है.
22 साल की उम्र में AIR 87 के साथ क्रैक किया UPSC, लेकिन इस वजह से नहीं बनीं IAS, IPS
उम्मीदवारों को 11 सितंबर से 13 सितंबर, 2024 के बीच अपनी आवंटित सीट को "एक्सेप्ट" करना होगा. कॉलेज 11 सितंबर से 14 सितंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदनों का वेरिफिकेशन और अप्रूवल करेंगे. उम्मीदवारों के लिए फीस का ऑनलाइन भुगतान करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2024 है.
UPSC Story: भारत के लिए मेडल जीते, पहले अटेंप्ट में UPSC क्रैक, फिर दे दिया नौकरी से इस्तीफा