UPSC Calendar 2024 Revised: यूपीएससी ने बदल दीं एग्जाम की तारीख, ये रहा रिवाइज्ड कैलेंडर
UPSC Calendar 2025: आयोग ने सीएसई प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया है. सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 में आयोजित की जाएगी.
UPSC Calendarr Revised: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज रिवाइज्ड सालाना कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग अगले साल आयोजित होने वाली अलग अलग भर्तियों और परीक्षाओं के प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार करता है. कैलेंडर परीक्षा की तारीख को भी नोटिफाई करता है, हालांकि, यदि परिस्थितियां उचित हों तो परीक्षाओं और भर्तियों की तारीखें, नोटिफिकेशन, प्रारंभ और अवधि में परिवर्तन किया जा सकता है.
NDA, NA(I) और CDS (I) परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. वहीं यूपीएससी सीएसई 2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन 22 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा और आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 होगी. परीक्षा 25 मई से शुरू होगी.
CBI (DSP) एलडीसीई के लिए नोटिफिकेशन 1 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स 14 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा 8 मार्च को प्रस्तावित हैं. CISF AC (EXE) एलडीसीई 2025 का नोटिफिकेशन 4 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा और आवेदन की लास्ट डेट 24 दिसंबर 2024 हैं. परीक्षा 9 मार्च 2025 से शुरू होगी.
DU UG Admission 2024: डीयू में दूसरे राउंड के लिए कितनी सीट बची हैं खाली?
UPSC यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट 2024 परीक्षा का नोटिफिकेशन 4 सितंबर को जारी किया जाएगा और 24 सितंबर तक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 से किया जाएगा. वहीं इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए 18 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और 18 अक्टूबर अप्लाई करने की आखिरी तारीख होगी. एग्जाम 9 फरवरी 2025 से शुरू होगा.
UPSC NDA 2 के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और प्रोसेस