UPSC NDA NA 2024 Results Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा-I 2024 के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक यूपीएससी वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार अब SSB इंटरव्यू में शामिल होंगे. सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू डेट्स के साथ सेवा चयन बोर्ड (SSB) चयन केंद्र अलॉट किया जाएगा. इसकी डिटेल कैंडिडेट्स के ईमेल एड्रेस पर भेज दी जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्सर देखने में आता है कि NDA की तैयारी करने वाले ज्यादातर कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा के लिए तो बहुत तैयार करते हैं, लेकिन SSB इंटरव्यू को लेकर कन्फ्यूजन रहते हैं. वहीं, SSB इंटरव्यू को लेकर उनके मन में कई सवाल होते हैं. आइए जानते हैं NDA परीक्षा के SSB इंटरव्यू राउंड के बारे में ...


यूपीएससी NDA, NA एग्जाम पैटर्न
तीनों सेनाओं में सीधे लेफ्टीनेंट, सब लेफ्टीनेंट और फ्लाइंग ऑफिसर जैसी पोस्ट पाने के लिए यूपीएसी की एनडीए परीक्षा पास करना जरूरी है. इस परीक्षा के लिए हर साल 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. ऐसे में कॉम्पिटिशन और टफ हो जाता है. यूपीएससी NDA, NA परीक्षा कुल 1800 अंकों की होती है. इसमें लिखित परीक्षा के 900 अंक और SSB इंटरव्यू के 900 अंक होते हैं. लिखित परीक्षा के बाद SSB इंटरव्यू होता है, जो 5 दिन तक चलता है. इस दौरान कैंडिडेट्स को हर दिन अलग-अलग टास्क देकर उन्हें मेंटल और एकेडमिक योग्यता के आधार पर परखा जाता है. 


पहला दिन
पहले दिन कैंडिडेट्स का स्क्रीनिंग टेस्ट होता है. इसमें सबसे पहले ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट में उम्मीदवारों से वर्बल और नॉन-वर्बल रीजनिंग के 50 सवाल पूछे जाते हैं. सवालों के जवाब देने के लिए सिर्फ 30 मिनट का समय होता है. फिर OIR में चयनित उम्मीदवारों का PP DT टेस्ट होता है. इसमें उन्हें 30 सेकंड तक एक तस्वीर दिखाई जाती है, जिसके बाद उस तस्वीर से जुड़ी एक कहानी गढ़नी होती है.


दूसरा दिन
दूसरा दिन उम्मीदवारों का साइकोलॉजिकल टेस्ट, GTO टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू होता है, जिसमें 4 टेस्ट देने होते हैं.


थीमेटिक अप्रिसिएशन टेस्ट (TAT)- उम्मीदवारों को 11 तस्वीरें दिखाई जाती हैं. हर तस्वीर के लिए 30 सेकंड का समय होता है. इसके बाद उससे सबसे संबंधित एक डिटेल तैयार कर स्क्रीन पर लिखना होगा.


वर्ड एसोसिएशन टेस्ट (WAT)- इसमें मानसिक क्षमता परखी जाती है. इसमें 50 से 60 इंग्लिश के शब्द दिखाए जाते हैं, जो एक दूसरे से संबंधित होते है. इसके बाद एक कहानी तैयार करनी होती है. 


सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट (SRT)- WAT से संबंधित इस टेस्ट में 60 प्रश्नों के जबाव लिखने होते हैं.


सेल्फ डिस्क्रिप्शन (SD)- इसमें उम्मीदवारों से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.


तीसरा दिन
GTO टेस्टिंग और इंटरव्यू 
ग्रुप डिस्कशन (GD)
ग्रुप प्लानिंग एक्सरसाइज (GPE)
प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क (PGT)
हॉफ ग्रुप टास्क (HGT)
लिट्रेचर


चौथा दिन
चौथे दिन भी टेस्ट लिए जाते हैं. इसमें ग्रुप बदला जाता है. इसमें फाइनल ग्रुप टेस्ट होता है. इसी दिन कैंडिडेट का इंडिविजुअल ऑब्जरवेशन होता है, जिसमें उम्मीदवारों के व्यक्तिगत परफॉर्मेंस देखा जाता है. 


पांचवां दिन
SSB इंटरव्यू के आखिरी दिन आपको पूरे पैनल के साथ एक हॉल में बैठाया जाता है, जिसमें आपके पिछले चार दिन चले टेस्ट का रिजल्ट बताया जाता है. इसमें चयनित छात्रों को मेडिकल के लिए भेजा जाता है. 


परीक्षा में शामिल होने के लिए ये चाहिए योग्यता
आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में अधिकारी बनने के लिए हर साल लाखों युवा तैयारी करते हैं.  सेना विंग में जाने के लिए  12वीं पास होना जरूरी है, तो वहीं वायु सेना और नौसेना के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होना जरूरी है. एनडीए में आवेदन की आयु सीमा 16 से 19 साल के बीच होती है. 


ऐसे डाउनलोड करें यूपीएससी एनडीए, एनए रिजल्ट 2024
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
होम पेज पर 'यूपीएससी एनडीए परीक्षा परिणाम' सेक्शन पर जाएं.
यहां "लिखित परिणाम - राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, 2024" टाइटल लिंक पर जाएं.
अब एक नया पेज ओपन हो जाएगी.
आपकी स्क्रीन पर नजर आने वाले रिजल्ट पीडीएफ को चेक करें.
यूपीएससी एनडीए, एनए रिजल्ट 2024 पीडीएफ में अपना नाम ढूंढें
इस पीडीएफ डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें.