IIT Delhi overtook IIT Bombay: क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: एशिया 2025 जारी की है, जिसमें कुल 984 विश्वविद्यालयों ने अपना स्थान बनाया है. इनमें 22 भारत के हैं. भारत के 6 विश्वविद्यालयों ने एशिया के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त किया है.
Trending Photos
World University Ranking Asia 2025: क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: एशिया 2025 जारी की है. क्यूएस द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के एशिया क्षेत्र में भारत के कुल 22 विश्वविद्यालय शामिल हैं.
एशिया क्षेत्र से कुल 984 विश्वविद्यालयों ने लिस्ट में अपना स्थान बनाया है, जिनमें से 22 भारत के हैं. इंडिया के 6 विश्वविद्यालयों ने एशिया के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त किया है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) ने 44वें स्थान के साथ भारत में टॉप रैंक प्राप्त किया है. इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) 48वें स्थान पर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) 56वें स्थान पर रहा, जो लिस्ट में शामिल होने वाले देश के टॉप 3 विश्वविद्यालय हैं.
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: एशिया 2025 के टॉप 100 में निम्नलिखित 6 भारतीय विश्वविद्यालय हैं:
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) - रैंक 44
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) - रैंक 48
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) - रैंक 56
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर (IIT Kharagpur) - रैंक 60
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) - रैंक 62
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) - रैंक 67
दक्षिणी एशियाई कैटेगरी के अंतर्गत, जिसमें भारत और पाकिस्तान के विश्वविद्यालय शामिल हैं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IITD) ने 308 विश्वविद्यालयों में टॉप रैंक प्राप्त की है. दक्षिण एशियाई कैटेगरी में टॉप 10 विश्वविद्यालयों में 7 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं.
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इस्लामाबाद, (NUST Islamabad) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) के साथ दक्षिण एशियाई कैटेगरी में छठा स्थान साझा करता है.
यह रैंकिंग विश्वविद्यालयों द्वारा निम्नलिखित मापदंडों पर प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है: इंटरनेशवल फैकल्टी, पीएचडी स्टाफ, फैकल्टी-स्टूडेंट अनुपात, इनबाउंड एक्सचेंज, एकेडनमिक रेपुटेशन, सिटेशन पर पेपर, पेपर पर फैकल्टी, इंटरनेशवल रिसर्च नेटवर्क, इंटरनेशनल स्टूडेंट, आउटबाउंड एक्सचेंज और एंप्लॉयर रेपुटेशन.